फ्रेश न्यूजमनोरंजन

अंकित सैन नज़र आएंगे निर्देशक करण तेजपाल व निर्माता गौरव ढिंगरा की फिल्म ” स्टोलन” में 

अंकित सैन नज़र आएंगे निर्देशक करण तेजपाल व निर्माता गौरव ढिंगरा की फिल्म " स्टोलन" में जिसका प्रीमियर वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में होगा। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में है

Story Highlights
  • फिल्म " स्टोलन" में जिसका प्रीमियर वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में होगा

अमन यात्रा, मुंबई। अंकित सैन नज़र आएंगे निर्देशक करण तेजपाल व निर्माता गौरव ढिंगरा की फिल्म ” स्टोलन” में जिसका प्रीमियर वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में होगा। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में है अभिषेक बैनर्जी , शुभम और मिया मेल्ज़र है। इस फ़िल्म कि शूटिंग पुष्कर व दिल्ली में हुईं है। इस फ़िल्म को लेकर अंकित काफ़ी उत्साहित है।

उनके कैरियर कि ये फिल्म बहुत महत्वपूर्ण है। इस फ़िल्म कि स्टोरी सु:प्रभात में एक रेलवे स्टेशन से शुरू होती है जो चुराए हुए बच्चे के ऊपर है। जो कि जुम्पा नाम कि एक महिला के पास होता है। गौतम और रमन दो भाई इस फ़िल्म के मुख्य किरदार होते है।अंकित बताते है कि इस फ़िल्म कि कास्टिंग जयपुर से जेएसएमआर कास्टिंग एजेंसी से हुई। अंकित ने इससे पहले भी काफी काम किया है लेकिन ये फिल्म उनके कैरियर के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकती है।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button