अंतर्राज्यीय पंखिया गिरोह के आधा दर्जन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
पूरे जिले में चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह ‘पंखिया’ के 6 शातिर आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ भी गये। एसओजी थाना दिबियापुर, अजीतमल व अयाना थाना पुलिस की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरोह के सदस्यों के पास से बीते दिनों जनपद के अलग-अलग हिस्सों में की गई चोरियों का माल बड़ी मात्रा में जेवरात व करीब डेढ़ लाख की नगदी भी बरामद किया है।
- जिले में कई ताबड़तोड़ चोरी की वारदातें कर चुके थे, एसओजी ने धर दबोचा
विकास सक्सेना, औरैया। पूरे जिले में चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह ‘पंखिया’ के 6 शातिर आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ भी गये। एसओजी थाना दिबियापुर, अजीतमल व अयाना थाना पुलिस की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरोह के सदस्यों के पास से बीते दिनों जनपद के अलग-अलग हिस्सों में की गई चोरियों का माल बड़ी मात्रा में जेवरात व करीब डेढ़ लाख की नगदी भी बरामद किया है। यहाँ बता दें कि बीते एक महीने से अजीतमल, दिबियापुर, अयाना, कुदरकोट में चोरी की बाढ़ सी आ गई थी। लगभग रोज ही चोरी की एक नई घटना शातिरों द्वारा कारित की जा रही थी और पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पा रही थी। इसके लिए पूरे जनपद के थानों की पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस टीम चोरों की तलाश में थी।
ये भी पढ़े- दो युवक सेंगुर नदी मे डूबे, गोताखोर तलाश में जुटे
वहीं आज पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गठित टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर बीती रात अंतर्राज्यीय पंखिया गिरोह के 6 चोरों को दबोच लिया। जिनके नाम .राजिश खान पुत्र मुंशी निवासी पंखिया खेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर, राजे आलम उर्फ ननकी पंखिया पुत्र जानकी अंसारी निवासी इस्लाम नगर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर, माजिद उर्फ मक्का पुत्र शाबिर अंसारी निवासी गढिया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जिला बदायू, यशपाल पुत्र सोनपाल निवासी इन्द्रा नगर कालोनी थाना सिविल लाइन जिला बदायू, जहागीर पुत्र पप्पू अंसारी निवासी इस्लाम नगर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर, अलीम हुसैन पुत्र पाके हुसैन निवासी खेडा बझेडा थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर हैं। पुलिस ने इनके पास से 46 हजार रूपये की नगदी के अलावा 01 हार (पीली धातु), 11 अंगूठी लेडीज (पीली धातु), 02 मर्दाना (पीली धातु), 03 अदद चैन (पीली धातु), 01 टीका (पीली धातु), 01 जोडी टॉप्स (पीली धातु), 02 मंगल सूत्र (पीली धातु), 01 जोडी झाले (पीली धातु), 02 हाय, 16 जोडी पायल (सफेद धातु), 05 सिक्के (सफेद धातु), 01 नारियल का कवर (सफेद धातु), 01 सुपारी का कवर (सफेद धातु), 02 कडे (सफेद धातु), 01 स्विफ्ट कार घटना में प्रयुक्त यूपी 24 एई 9990 भी बरामद की।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग चोरी करने के लिये प्रदेश में भिन्न-2 शहरों में घूमते रहते है। इसी दौरान हम लोग शहर/गांव में बने हुए बड़े मकानों को चिन्हित करके रैकी करते है और रात्रि को घर का सारा कीमती सामान व नगदी चोरी करके उस जगह को छोड़ देते है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया हमारे गिरोह के कुछ साथी बीती 21 सितम्बर को जनपद कुशीनगर में चोरी के सामान के साथ पुलिस मुठभेड़ में पकडे़ गये है। वहीं एसपी ने बताया कि बीते दिनों 26 जून को इन चोरों ने जनपद के कुदरकोट के पुनावर गांव में, 10 सितम्बर को दिबियापुर के नौगवां गांव में, 14 जुलाई के अजीतमल के बारेपुर गांव में एक साथ 3 घरों में, 18 अगस्त को कोतवाली के गांव लक्ष्मणुपर के दो घरों में, 19 सितम्बर को अजीतमल के वरीपुर माफी की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके अलावा इन्होंने फतेहगढ, शाहजहांपुर, बदांयू, हरदोई आदि जिलों़ में कई घटनाओं को अंजाम दिया और इनका लंबा चौंढ़ा इतिहास है।
ये भी पढ़े- चेयरमैन मुहम्मद अनवर ने नगर के विकास के लिए विधायक को दिया मांग पत्र
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षण प्रवीण कुमार, ललित कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना अजीतमल, राजकुमार प्रभारी निरीक्षक अयाना, निरीक्षक जीवाराम, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 ओमजी, हे0का0 अंकित कुमार, का0 गोविन्द कुमार, का0 ललित कुमार, का0 विजयकान्त, का0 दुष्यन्त कुमार, हे0कां0 दीपक कुमार, का0 सुबोध यादव, का0 नवीन कुमार, का0 सुभाष कुमार, व0उ0नि0 सुरेश चन्द्र उ0नि0 प्रशान्त कुमार, उ0नि0 संतोष कुमार, उ0नि0 शिववीर सिंह, हे0का0 अजय कुमार, का0 अंकित कुमार, हे0का0 सर्वेश कुमार, का0 मनीष कुमार, का0 गौरव चौधरी, का0 कुलदीप कुमार आदि लोग शामिल रहे।