अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर शिक्षकों द्वारा रचित पुस्तक का हुआ विमोचन
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर वंदेमातरम और स्वावलंबन पुस्तक का बनारस के होटल सारनाथ में विमोचन हुआ| 'मेरी माटी मेरा देश' आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश के 63 शिक्षको ने मिलकर देश क्रांतिकारी पर एक पुस्तक वंदेमातरम लिखी।

अमन यात्रा,कानपुर देहात। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर वंदेमातरम और स्वावलंबन पुस्तक का बनारस के होटल सारनाथ में विमोचन हुआ| ‘मेरी माटी मेरा देश’ आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश के 63 शिक्षको ने मिलकर देश क्रांतिकारी पर एक पुस्तक वंदेमातरम लिखी। इसके विमोचन के अवसर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो० वशिष्ठ द्विवेदी ‘अनूप’, शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो० अंजली वाजपेई व वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस श्री रविशंकर एवं शोध प्रवक्ता डॉ० प्रदीप जायसवाल राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी के द्वारा किया गया।
इस पुस्तक को जब बच्चे पढ़ेंगे तो आजादी की कीमत बच्चे पहचानेंगे। इसके संपादक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष देव ने किया। इसमें जनपद कानपुर देहात के प्राथमिक विद्यालय गाउपुर विकासखंड झींझक के शिक्षक विकास त्रिपाठी ने भगत सिंह पर निबंध लिखा है। इसमें लेख प्रकाशन के कारण विकास त्रिपाठी को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.