G-4NBN9P2G16
कानपुर नगर। पीएम पोषण एवं मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कानपुर नगर में अक्षय पात्र फाउंडेशन की केंद्रीयकृत रसोई के निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन आज सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह उपस्थित रहे।
वर्तमान में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा कानपुर नगर के शास्त्री नगर एवं किदवई नगर विकास खंडों के लगभग दस हजार बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। नई रसोई के निर्माण उपरांत यह संख्या बढ़कर प्रतिदिन एक लाख बच्चों तक पहुँच जाएगी।
राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि बच्चों को पौष्टिक एवं पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए अनिवार्य है। इसी दिशा में सरकार गुणवत्ता सुधार हेतु निरंतर कदम उठा रही है। हाल ही में भोजन की परिवर्तन लागत में वृद्धि की गई है, जिससे पोषण स्तर और सुदृढ़ होगा।
वर्तमान में प्रदेश में अक्षय पात्र फाउंडेशन की छह रसोइयाँ संचालित हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में अक्षय पात्र फाउंडेशन और नायरा एनर्जी के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए गए। नायरा एनर्जी अपने सीएसआर अंतर्गत अक्षय पात्र फाउंडेशन को आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी।
इस अवसर पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह, नायरा एनर्जी के सीएसआर हेड अचिंत्य सिंह, अक्षय पात्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सभादास, सीएमओ धनंजय गंजू सहित खंड शिक्षा अधिकारीगण, जिला समन्वयक, बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- सपा नेता राघव अग्निहोत्री ने माता रानी की आरती कर लिया आशीर्वाद
News 1 मिशन शक्ति 5.0 अभियान: कानपुर देहात में पुलिस ने दो अपहृत महिलाओं को… Read More
कानपुर: सीढ़ी चौकी के इंचार्ज शेर सिंह ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी और नेकदिली… Read More
कानपुर देहात, रनिया: रनिया थाना क्षेत्र के चिराना गांव में बुधवार को एक युवक ने… Read More
भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी और पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान… Read More
कानपुर देहात में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नैला गांव के… Read More
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी के भोगनीपुर विधानसभा… Read More
This website uses cookies.