उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बांटे तोहफे
सामाजिक संस्था खुद्दामे असगर ट्रस्ट ने ईद मिलादुन्नबी के पुरबहार मौके पर जामिया मिसबाहुल उलूम भोगनीपुर में प्रोग्राम आयोजित किया।

भोगनीपुर, मो. रईस : सामाजिक संस्था खुद्दामे असगर ट्रस्ट ने ईद मिलादुन्नबी के पुरबहार मौके पर जामिया मिसबाहुल उलूम भोगनीपुर में प्रोग्राम आयोजित किया। जहां पर गरीबों वा यतीमो को मुफ्त कंबल वितरित किए गए।
इस मौके पर ट्रस्ट के सदर सैयद गुलाम हाफिज मियां ने कहा बारा रबी उन नूर पर मेरे आका की आमद आमद है। अल्लाह अपने नबी के सदके आपकी हमारी और आलमें इस्लाम की परेशानियों को दूर फरमाए बीमारों को शिफा ,बेरोजगारों को रोजगार अता फरमाए और हमारे मुल्क में अमन व सुकून कायम रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.