ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे के शास्त्रीनगर निवासी एक 30 वर्षीय युवक ने रविवार रात्रि अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के कमरे में कुंडे के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुखरायां कस्बे के शास्त्रीनगर मोहाल निवासी अखिलेश पुत्र शेर सिंह चक्रवर्ती उम्र करीब 30 वर्ष शराब पीने का लती था।रविवार की रात्रि करीब 12.30 बजे के आसपास वह कस्बे में चल रही रामलीला देख कर घर वापस आया था। इसी बीच उसने अज्ञात कारणों के चलते कुंडे के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।जिसके चलते उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।सुबह करीब चार बजे घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया तथा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों के मुताबिक मृतक अखिलेश अविवाहित था तथा शराब का लती था।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.