कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात किए पार

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलासा विकासखंड स्थित गोपालपुर गांव में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए।

Story Highlights
  • सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा जल्द चोरी का खुलासा कराए जाने की बात कही।
  • सप्ताह में लगातार दूसरी बार चोरी की सूचना पर पुलिस के हांथ पांव फूल गए।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलासा विकासखंड स्थित गोपालपुर गांव में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए। वहीं तीसरे घर में गृहस्वामी के जाग जाने पर चोर चोरी करने में नाकाम रहे।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा जल्द चोरी का खुलासा कराए जाने की बात कही।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलासा विकासखंड में इन दिनों चोरी का सिलसिला लगातार जारी है।

विज्ञापन

चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने सप्ताह के अंदर लगातार दूसरी बार गुरुवार रात्रि बेखौफ होकर विकासखंड के दो घरों में धाबा बोलकर नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए।विकासखंड मलासा के अंतर्गत गोपालपुर निवासी नरेश ने बताया कि गुरुवार की रात्रि वह अपने घर के बाहर मैदान में सोया हुआ था कि उसी समय अज्ञात चोरों ने नीम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर घर में रखे बख्से का ताला तोड़कर उसमें रखे दस हजार नगदी समेत कीमती जेवरात पार कर दिए।सुबह जब वह शौंचक्रिया के वास्ते जागा तो उसने कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।तत्पश्चात चोरों ने नारेंद् सिंह के घर पर धाबा बोलकर पंद्रह हजार नगदी समेत जेवरात पार कर दिए।वहीं चोरों ने तीसरे घर को भी अपना निशाना बनाया लेकिन घर के मुखिया मनोज कुमार के अचानक जाग जाने तथा शोर मचाने पर चोर मौका पाकर वहां से फरार हो गए।सुबह घटना की सूचना गृहस्वामियों के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई।

ये भी पढ़े-  शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकार तथा पारम्परिक कारीगर ’’विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में करें आवेदन

सप्ताह में लगातार दूसरी बार चोरी की सूचना पर पुलिस के हांथ पांव फूल गए।बताते चलें बीते रविवार की रात्रि मलासा गांव में चोरों ने एक ही रात्रि तीन घरों में एक साथ धाबा बोलकर नगदी समेत करीब सात लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए थे।सूचना मिलने पर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला,चौकी इंचार्ज किशन पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा बारीकी से जांच पड़ताल की।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।चोरों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है तथा संदिग्धों से पूंछतांछ की जा रही है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी तथा जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button