ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थाना क्षेत्र के आशापुरवा गांव के पास सड़क किनारे नाले में शनिवार सुबह एक अज्ञात नाबालिक किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा पाए जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।शव के शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आशापुरवा गांव के पास हाईवे से लगभग 150 मीटर दूरी पर सड़क किनारे नाले में शनिवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास एक तेरह वर्षीय नाबालिक किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।राहगीरों के द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।थाना पुलिस द्वारा घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,क्षेत्राधिकारी तथा थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर स्थानीय लोगों से शव के शिनाख्त के प्रयास कराए फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।
ग्रामीणों ने किशोरी की हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई है। शव की अभी शिनाख्त नहीं की जा सकी है।पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन में जुटी हुई है। चौकी इंचार्ज निशांत महेंद्र ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शव की अभी शिनाख्त नहीं की जा सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव के शिनाख्त के लिए टीमें लगाईं गईं हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के सटीक कारणों का पता लग सकेगा।जल्द ही शिनाख्त कर ली जाएगी।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
This website uses cookies.