आइआइटी के प्रोफेसर के दावे ने सभी को चौंकाया, वीडियो में बोले- मंत्रों से बुरी आत्मा को भगाया
हाल ही में आइआइटी मंडी के निदेशक नियुक्त हुए आइआइटी कानपुर के प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने मंत्रों के जरिए 28 वर्ष पूर्व एक दोस्त के परिवार को बुरी आत्मा से बचाया था। यह जानकारी उन्होंने कुछ माह पूर्व एक वीडियो के माध्यम से लर्न गीता, लाइव गीता यूट्यूब चैनल पर दी थी। हालांकि जागरण डॉट काम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

कानपुर, अमन यात्रा । हाल ही में आइआइटी मंडी के निदेशक नियुक्त हुए आइआइटी कानपुर के प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने मंत्रों के जरिए 28 वर्ष पूर्व एक दोस्त के परिवार को बुरी आत्मा से बचाया था। यह जानकारी उन्होंने कुछ माह पूर्व एक वीडियो के माध्यम से लर्न गीता, लाइव गीता यूट्यूब चैनल पर दी थी। हालांकि जागरण डॉट काम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में प्रो. बेहरा कह रहे हैं कि हमने मंत्रों के जाप से दोस्त के अपार्टमेंट से बुरी आत्मा को दूर भगाया था। घटना के बारे में बताते हैं कि वर्ष 1993 में वह एक दोस्त की मदद करने चेन्नई गए थे। दोस्त के परिवार पर आत्मा का साया था। 10 मिनट मंत्रोच्चार के बाद उन्होंने देखा कि दोस्त के वृद्ध पिता, जो काफी कमजोर व लाचार थे, अचानक नाचने लगे। जैसे कि वह किसी बुरी आत्मा की गिरफ्त में थे। दोस्त की मां व पत्नी भी बुरी आत्मा के प्रभाव में थीं। प्रो. बेहरा ने करीब एक घंटे तक हरे राम हरे कृष्ण का जाप किया और भगवद गीता में लिखे मंत्रों का उच्चारण किया। तब दुष्ट आत्मा दूर भाग गई।
प्रो. बेहरा ने बताया कि भगवद गीता जीवन का आधार है और यह आस्था की बात है। हमने जो कुछ कहा, वह उसके प्रति आस्था रखने वालों के लिए कहा। इसका गलत अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए। बता दें कि प्रो. बेहरा आइआइटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं और रोबोट व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में शोध कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने धर्म व आध्यात्म पर कई व्याख्यान और वीडियो भी जारी किए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.