अटेवा के आह्वान पर शिक्षकों कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य
पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के आह्वान पर सोमवार को वृहद स्तर पर सभी विभागों के शिक्षकों कर्मचारियों तहसील कर्मचारी चिकित्सा विभाग आदि में काली पट्टी बांधकर यूनीफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया गया और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।
कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के आह्वान पर सोमवार को वृहद स्तर पर सभी विभागों के शिक्षकों कर्मचारियों तहसील कर्मचारी चिकित्सा विभाग आदि में काली पट्टी बांधकर यूनीफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया गया और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। भारत सरकार द्वारा यूपीएस की घोषणा के साथ ही कर्मचारी संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं जनपद में भी जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में सभी विभागों के नई पेंशन स्कीम से आच्छादित शिक्षकों कर्मचारियों ने अपने कार्य स्थल पर बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध किया और नारेबाजी कर पुरानी पेंशन की बहाली तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ने बताया कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है एनपीएस की कमियों को कर्मचारी 20 साल बाद समझ पाया था जबकि यूपीएस को समझने में कर्मचारियों को केवल 20 मिनट लगे।
जिला प्रवक्ता अनंत त्रिवेदी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंड में पंकज संखवार ज्योति शिखा मिश्रा राजेश सिंह प्रताप भानु सिंह अखिलेश पाल देवेंद्र सिंह बिहारी लाल आनंद राजेश श्रीवास्तव अग्नीश कुमार सैयद फरहान राम विकास संजीव कटियार इरफान खान अमित सचान अनुपम प्रजापति मृदुला तिवारी नीलिशा संखवार महाराज सिंह रमेन्द्र सिंह मानवेंद्र सिंह सोनू सिंह विकास सिंघल सुखदेव बाबू विकास द्विवेदी जय श्री अवस्थी मंजू सागर अमित मिश्रा प्रदीप निरंजन पुष्कर पाटिल शीतला प्रसाद आदि के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों सरकारी कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन हुआ।