गणतंत्र दिवस-2025: नरसिंहपुर पुलिस कार्यालय में “कर्मठ पुलिस” कार्यक्रम आयोजित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने पुलिस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और जिलेवासियों, पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के विभिन्न थानों और कार्यालयों में कार्यरत कर्मठ अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया

नरसिंहपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने पुलिस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और जिलेवासियों, पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के विभिन्न थानों और कार्यालयों में कार्यरत कर्मठ अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर आयोजित ‘‘कर्मठ पुलिस’’ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया और एसडीओपी मनोज गुप्ता ने जिले के विभिन्न थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में थाना कोतवाली नरसिंहपुर के पंकज सिंह राजपूत और प्रहलाद माधवे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, जिले के विभिन्न थानों, रक्षित केन्द्र और कार्यालयों में कार्यरत 204 अधिकारी एवं कर्मचारी, जिनमें 02 निरीक्षक, 16 उप निरीक्षक, 19 सहायक उप निरीक्षक, 37 प्रधान आरक्षक, 126 आरक्षक और 04 होमगार्ड सैनिक शामिल हैं, को भी पुरस्कृत किया गया। यह सम्मान जिले में पुलिस बल की मेहनत और समर्पण को मान्यता देने के लिए किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.