कानपुर देहात

अधिकारी जनता का मोबाइल अवश्य उठाएं : सांसद भोले

मिनी संसद कही जाने वाली जिला पंचायत समिति की बैठक आज अध्यक्ष जिला पंचायत नीरज रानी की अध्यक्षता एवं मा० सांसद देवेन्द्र सिंह “भोले” की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में मा० सदस्य विधान परिषद्, सदस्य विधान सभा, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, सदस्य जिला पंचायत उपस्थित रहे, इस बैठक में प्रायः उन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाती है जिससे जनपद का विकास प्रभावित होता है.

अमन यात्रा, कानपुर देहात। मिनी संसद कही जाने वाली जिला पंचायत समिति की बैठक आज अध्यक्ष जिला पंचायत नीरज रानी की अध्यक्षता एवं सांसद देवेन्द्र सिंह “भोले” की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में  सदस्य विधान परिषद्, सदस्य विधान सभा, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, सदस्य जिला पंचायत उपस्थित रहे, इस बैठक में प्रायः उन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाती है जिससे जनपद का विकास प्रभावित होता है. इन मूद्दों में विद्युत्, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य प्रमुख रूप से रहे| सदस्यों ने सभी विभागाध्यक्षों से उन कार्यों के बारे में विस्तृत ब्योरा जानना चाहा जो शासन से जनपद को प्रेषित की गयी है। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सदन द्वारा अन्य विभागों यथा लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नलकूप विभाग आदि के द्वारा कराये गये विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गयी एवं विगत बैठक के दौरान उठाये गये बिंदुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा की गयी कार्यवाही पर भी चर्चा की गयी। बैठक के प्रारंभ में जिला वन अधिकारी द्वारा दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई तक मनाये जाने वाले वन महोत्सव के विषय में समस्त जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा सदन में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों द्वारा पेड़ लगाने एवं पर्यावरण बचाने के लिये एक संकल्प भी लिया गया।

 

जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के किनारे साइन बोर्ड, विज्ञापन पट्ट, फ्लेक्सीबोर्ड एवं दीवारों पर लिखायी अथवा पेटिंग के कार्य को विनियमित एवं नियंत्रित करने हेतु प्रस्तावित उपविधि को भी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा विभिन्न जनहित के बिंदुओं पर चर्चा की गयी तथा जन समस्याओं के निवारण हेतु सम्बन्धित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित भी किया गया। मुख्यतः लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग से सम्बन्धित समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए उनका गुणवत्तापूर्वक समाधान कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के अनुदान की अवशेष धनराशि तथा वर्ष 2020-21 2021-22 एवं 2022-23 के पंद्रहवें वित्त आयोग के टाइड व अनटाइड अनुदान की अवशेष धनराशियों के सापेक्ष अनुपूरक कार्ययोजना का भी सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डे एवं अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

बैठक का संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया एवं जिला पंचायत के अभियंता अखिलेश्वर मल्ल, कार्य अधिकारी शिवाल तिवारी वित्तीय परामर्शदाता आशुतोष त्रिपाठी भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के दौरान सांसद देवेन्द्र सिंह भोले द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित विद्युतीकरण संबंधी योजना से भी अवगत कराया गया तथा केंद्र सरकार की मिलेट अथवा मोटे अनाज जैसे रागी आदि के उत्पादन एवं उपभोग को प्रोत्साहन दिये जाने संबंधी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी तथा जिला कृषि अधिकारी को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

बैठक के दौरान जिला पंचायत के सदस्यगण श्रीमती सीमा संखवार, बउआ त्रिवेदी, जनार्दन सिंह ऋषि, शुभम सिंह आदि द्वारा अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर सदन द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। अंत में जिला पंचायत की मा० अध्यक्ष श्रीमती नीरज रानी द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में सर्पदंश से बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…

10 minutes ago

कानपुर देहात में युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…

48 minutes ago

साइबर फ्रॉड: रसूलबाद पुलिस ने पीड़ित को वापस दिलाए 30,000 रुपये

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…

57 minutes ago

सरकारी अधिकारी से बदसलूकी और गाली-गलौज के मामले में आरोपी निसार सिद्दीकी दोषी करार, लगा जुर्माना

कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…

1 hour ago

कुर्कशुदा मकान की नीलामी 28 अगस्त को, इच्छुक करें प्रतिभाग

कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…

2 hours ago

लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक ‘रोजगार महाकुंभ’, 1 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा मौका

कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…

2 hours ago

This website uses cookies.