अन्तर्जनपदीय तबादले को तरस रहे बेसिक शिक्षक
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत सामान्य शिक्षक भले ही अंतरजनपदीय तबादले के लिए तरस रहे हों लेकिन ऊंची पहुंच रखने वाले शिक्षकों का पिछले दरवाजे से बेधड़क तबादला हो रहा है।
- कई का हुआ अंदरखाने स्थानांतरण, मानव संपदा पोर्टल पर सूचना से हुआ खुलासा
- लंबे समय से नहीं हुए शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले
- कई स्कूल के शिक्षकों का अंदरखाने हो गया स्थानांतरण
- मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों की सूचना से खुलासा
अमन यात्रा, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत सामान्य शिक्षक भले ही अंतरजनपदीय तबादले के लिए तरस रहे हों लेकिन ऊंची पहुंच रखने वाले शिक्षकों का पिछले दरवाजे से बेधड़क तबादला हो रहा है। घरेलू समस्याओं, परिजनों के गंभीर रूप से बीमार होने समेत अन्य कारणों से अपने गृह जनपद या आसपास के जिले में तैनाती के लिए सैकड़ों परिषदीय शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़े- अप्रैल में ही मिलेंगे जूते मोजे व यूनिफार्म के पैसे
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी हर बार तबादले की कोई नीति न होने का बहाना बनाकर इनके आवेदन निरस्त करते रहे लेकिन कुछ खास शिक्षकों को चुपके से मनपसंद जिले में भेज दिया गया।
ये भी पढ़े- मानहानि केस : राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, ‘मोदी सरनेम’ पर टिप्पणी पड़ी गई भारी
हालांकि मानव संपदा पोर्टल ने इस खेल का खुलासा कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2019 में शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया शुरू हुई थी और कानूनी लड़ाई के बाद मार्च 2021 में तैनाती मिल सकी थी। पूर्व के वर्षों में भी ऊंची पहुंच वाले शिक्षकों के नियम-कानून ताक पर रखकर ऑफलाइन तबादले होते रहे हैं।