G-4NBN9P2G16

अपनी जिंदगी के साथ लापरवाही न करें, सड़क पर चलते समय सड़क के नियमों का करें पालन : पुलिस अधीक्षक

मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता हेतु विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की एक दिवसीय कार्यशाला का ईको पार्क में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आयोजन हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा   : मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता हेतु विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की एक दिवसीय कार्यशाला का ईको पार्क में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आयोजन हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव हेतु सामूहिक जागरूकता की आवश्यकता है, क्योंकि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है, उन्होंने कहा कि बसों की सेफ्टी अवश्य चेक करा ले, साथ ही सभी वाहनों का फिटनेस टेस्ट अवश्य करवाएं, वाहन चलाते समय किसी भी दशा में किसी अन्य साधन का प्रयोग ना करें जो रोड के नियमों से आपका ध्यान भंग करता हो, कानपुर देहात जनपद में नेशनल मार्ग दो हैं और कई राज्य मार्ग हैं इसलिए हम सबको यहां ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर संपूर्ण परिवार ही उजड़ जाता है या परिवार के मुखिया के मृत्यु प्राप्त हो जाने पर संपूर्ण परिवार आश्रय विहीन हो जाता है, साथ ही उन्होंने उपस्थित बच्चों एवं नागरिकों को सलाह दी कि हर नागरिक अपना टर्म इंश्योरेंस अवश्य करवाएं, स्कूलों में जागरूकता फैलाई जाए, साथ ही सड़क पर चलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें एवं चार पहिया वाहन पर चलते समय सीटबेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। 18 वर्ष के बच्चे वाहन चलाने हेतु लर्निंग लाइसेंस अवश्य बनवा लें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल मगगाई ने संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना से कोरोना से ज्यादा मौतें होती हैं, यूपी में दो सालों में लगभग 50 हजार लोग रोड एक्सीडेंट में मारे गए हैं, हमारे कई परिजन है.
जिन्होंने अपने लोगों को सड़क दुर्घटनाओं में खोया है, हमें सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु इसे युद्ध स्तर पर रोकना होगा, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाना होगा, वास्तव में हमें सड़क पर चलते समय काल्पनिक दुनिया से निकलकर यथार्थ के साथ जाना होगा, उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय चाहे बड़ा हो या छोटा कोई भी उन नियमों का पालन नहीं करेगा तो निश्चित रूप से वह दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम रोड सेफ्टी के लिए एन0सी0सी0 और एन0एस0एस0 के विद्यार्थियों को भी पुलिस के साथ जोड़ेंगे जिससे हमारी ताकत और बढ़ सके और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अपनी जिंदगी के साथ लापरवाही न करें, सड़क पर चलते समय सड़क के नियमों का पालन करें और अपने और अपने परिवार के जीवन को सुरक्षित बनाएं।
इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा प्राची दीक्षित द्वारा भी सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई एवं मनोज कुमार कुशवाहा द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु पिछले वर्ष निःशुल्क दोपहिया वाहन चालकों को  हेलमेट वितरण हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने हेतु शपथ भी दिलायी गयी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर प्रभात कुमार, एआरटीओ प्रशासन मनोज कुमार वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन सोमलता यादव, अभिषेक कनौजिया, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर देवहूती पाण्डेय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां की प्राचार्य रति वर्मा आदि अधिकारीगण एवं एनसीसी कैडेट्स के बच्चे एवं अधिकारीगण, विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि लोग उपस्थित रहे।
Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भारापुरवा गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना बरौर पुलिस ने सोशल मीडिया… Read More

5 hours ago

कानपुर देहात में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More

5 hours ago

जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल का जलवा

कानपुर देहात। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल… Read More

6 hours ago

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा की, असंतुष्ट फीडबैक पर जताई कड़ी नाराजगी

जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सितंबर माह… Read More

6 hours ago

विकसित उत्तर प्रदेश संकल्प बैठक में महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सचिव व स्व-सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं। पुखरायां,कानपुर देहात। मलासा विकासखंड परिसर में… Read More

7 hours ago

This website uses cookies.