अपराध नियंत्रण पर रनियां पुलिस की बड़ी कामयाबी: साइबर ठगी में गंवाए 23000 कराए वापिस
देवकली गांव की रहने वाली महिला रामकांति को साइबर ठगी में गंवाए 23000 रूपये वापस मिल गए।

कानपुर देहात। जनपद के रनियां थाना क्षेत्र में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। देवकली गांव की रहने वाली महिला रामकांति को साइबर ठगी में गंवाए 23000 रूपये वापस मिल गए।
रामकांति ने थाना रनियां में शिकायत दर्ज कराई थी।पुलिस और साइबर टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़िता की रकम को रिकवर कर लिया।थाना प्रभारी शिव नारायन सिंह की मौजूदगी में रकम पीड़िता को वापिस की गई।पीड़िता रामकांति ने पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की।
प्रभारी निरीक्षक शिवनारायन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है।क्षेत्र में पैदल गश्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास दिलाया जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.