कानपुर देहात, अमन यात्रा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने आज रनिया नगर पंचायत मे भ्रमण किया, भ्रमण में पाया गया कि सफाई व्यवस्था खराब है, नगर पंचायत कार्यालय के सामने ही नालियां भरी हुई पाई गई, इसके अलावा जगह-जगह पॉलिथीन आदि के डंप बने हुए थे, तत्काल सफाई कराए जाने के निर्देश उपस्थित नगर पंचायत अधिकारी को दिए गए और साथ ही साथ दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए, जिस के क्रम में तत्काल सफाई का कार्य प्रारंभ ही करा दिया तथा भविष्य में निरंतर सफाई का निरीक्षण करने का निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया गया, इनके अतिरिक्त बाजार के अंदर वेंडिंग जोन बनाए जाने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़े- आंगनवाड़ी केंद्रों को “प्ले स्कूल” के तर्ज पर तैयार किया जाए : सीडीओ सौम्या
मौके पर ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए चबूतरो पर जो कब्जे हैं उन्हें हटाए जाने के निर्देश दिए गए तथा नियमानुसार वेंडिंग जोन की व्यवस्था करा कर लोगों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया, चटकपुर रोड पर तालाब की भूमि चिन्हित की गई, जिसको सफाई करके तालाब खुदाई का निर्देश दिया गया ताकि छतरपुर की तरफ से जाने वाले पानी को तालाब में आसानी से पहुंचाया जा सके और जलभराव की समस्या ना हो, वहीं उन्होंने गोवंश घूमते हुए पाए जाने पर सिकंदरा, रूरा, झींझक, अकबरपुर के अधिशासी अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा गया, साथ ही अतिरिक्त गौशाला अस्थाई रूप से बनाए जाने के निर्देश दिए गए, किसी भी दशा में गोवंश घूमते हुए ना मिले इसको सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। अधिशासी अधिकारी झींझक एवं अधिशासी अधिकारी रूरा का भी स्पष्टीकरण मांगा गया है, क्योंकि उनके यहां भी 5 अक्टूबर को अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व के भ्रमण में सड़क पर गोवंश मिले पाए गए थे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.