बॉलीवुड
अभिनेत्री गौहर खान ने जैद दरबार से की सगाई की घोषणा
‘इशकजादे’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं गौहर खान ने जैद दरबार से अपनी सगाई की घोषणा की है.

तस्वीर साझा करते हुए गौहर ने अंगूठी की एक ‘इमोजी’ भी साझा की. गौहर खान ‘इशकजादे’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार ने भी इंस्टाग्राम पर यही तस्वीर साझा की. खबरों के अनुसार गौहर और जैद दिसम्बर में शादी कर सकते हैं.
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने जैद दरबार के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई दी थी. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जैद दरबार आप एक दुआ के जैसे हो, मैं कामना करती हूं कि आपके जीवन में खुशियों, सफलता, अच्छे स्वास्थ्य और शौहरत की भरमार हो. आमिन. आने वाला साल आपके लिए बेहतरीन हो. आप बहुत ही अच्छे और हॉट हो, मेरे मुस्कुराने की वजह भी आप ही हो. मैं दिल से आपके लिए दुआ मांगती हूं.”
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.