कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को 16 केंद्रों पर आयोजित होगी पीईटी परीक्षा

आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पीईटी परीक्षा 2022 के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को  आवश्यक निर्देश दिए।

Story Highlights
  • पीईटी परीक्षा 2022 को पूर्ण निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, नकल विहीन एवं विवाद रहित कराने हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं

कानपुर देहात,अमन यात्रा : आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पीईटी परीक्षा 2022 के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को  आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 को जनपद में 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को दो तालियों में जिसमें प्रथम पाली पूर्वाहन 10:00 बजे से 12:00 बजे एवं द्वितीय पाली अपराहन 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित लिखित परीक्षा द्वारा की जानी है जिसमें आयोग से प्राप्त अंतिम सूचना के आधार पर जनपद कानपुर देहात में 16 परीक्षा केंद्रों पर दो दिन व दो पालियों में 24000 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जानी है।

ये भी पढ़े-  जिलाधिकारी नेहा ने बीडीओ एवं एडीओ पंचायत अकबरपुर के खिलाफ चेतावनी पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए

उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष शांतिपूर्ण नकल विहीन एवं विवाद रहित संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर वह स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु शासन स्तर पर 4 विभिन्न कारदायी संस्थाएं भी नामित की गई है जिसमें प्रश्न पत्र करदाई संस्था, परीक्षा संचालन कार्यदाई संस्था, परीक्षा सुरक्षा कार्यदाई संस्था एवं परीक्षा परिणाम करदाई संस्था का चयन किया गया है जिसमें प्रश्न पत्र एवं परीक्षा परिणाम करदाई संस्थाएं गोपनीय रखी गई है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि परीक्षा संचालन करदाई संस्था से जनपद हेतु शासन द्वारा नियुक्त जिला प्रबंधक रोहित कुमार सहित प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पुस्तिका को सुरक्षित रूप से केंद्रों पर पहुंचाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ करदाई संस्था द्वारा नामित रूट मैनेजर व सिक्योरिटी सहित प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं को ट्रेजरी से उसी दिन पूर्ण सुरक्षा के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा जहां केंद्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं करदाई संस्था के समक्ष प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पुस्तिका को कक्ष वार विभाजित कर सील बंद रखते हुए कक्षा तक पहुंचाया जाएगा जहां 2 अभ्यर्थियों की उपस्थिति में उनके समक्ष हस्ताक्षर कराते हुए सील बंद प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका को खोला जाएगा एवं वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

ये भी पढ़े-   पीटीओ व रसूलाबाद पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, दर्जनों वाहनों के कटे चालान

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान श्यामपट्ट पर आवश्यक रूप से परीक्षा केंद्र का सेंटर कोड लिखा जाए जिससे आए हुए अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट भरने में किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो। उन्होंने बताया कि परीक्षा पूर्ण होने के उपरांत प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका को उपलब्ध लिफाफे में सील करने के उपरांत परीक्षा कक्ष से बाहर निकाला जाएगा जिसके उपरांत केंद्र व्यवस्थापक के समक्ष सील बंद कर कंट्रोल रूम में केंद्र अधीक्षक को जमा कराया जाएगा जिसके उपरांत परीक्षा कक्षा के सीलबंद एक्टू की गणना कर प्रथम पाली में खाली किए गए स्टील ट्रंक में पैक किया जाएगा। जिसके उपरांत नियमानुसार कार्यवाही कर समस्त स्टील ट्रांकों को कोषागार में नोडल अधिकारी की देखरेख में जमा कराया जाएगा।

ये भी पढ़े-   महाकाल लोक के लोकार्पण के मद्देनजर अविनाश सिंह चौहान पहुंचे शुक्ल तालाब 

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिए एवं महिला अभ्यर्थियों हेतु गेट पर चेकिंग महिला पुलिसकर्मी द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए।तदोपरांत अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) केशव नाथ गुप्ता द्वारा परीक्षा के सफल सम्पन्न कराने हेतु आयोग से आये निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी नामित अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को प्रक्रिया से अवगत कराया। इस दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा नामित जिला प्रबंधक रोहित कुमार द्वारा भी सभी को परीक्षा संबंधित आवश्यक बातें बतायीं गयीं। बैठक के दौरान समस्त केंद्र व्यवस्थापक, समस्त सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button