अमन यात्रा की खबर का हुआ असर, ग्रामीणों में सराहा
स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुनारी में ग्रामीणों द्वारा बताया गया था कि पोल भी जर्जर हो गया है जिससे तार ढीले हो गए हैं पोल के बगल में एक दुसरा खंभा लगा दिया गया है जर्जर पोल कब धारासा हो जाए किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे कुछ कहा नहीं जा सकता खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित महकमा सक्रिय हो गया और विद्युत विभाग के कर्मचारी दूसरे विद्युत पोल में विद्युत तार को सुव्यवस्थित कर दिए

दुर्गेश यादव, चौबेपुर /वाराणसी : स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुनारी में ग्रामीणों द्वारा बताया गया था कि पोल भी जर्जर हो गया है जिससे तार ढीले हो गए हैं पोल के बगल में एक दुसरा खंभा लगा दिया गया है जर्जर पोल कब धारासा हो जाए किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे कुछ कहा नहीं जा सकता खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित महकमा सक्रिय हो गया और विद्युत विभाग के कर्मचारी दूसरे विद्युत पोल में विद्युत तार को सुव्यवस्थित कर दिए।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने बताएं थे कि ढीले तार विद्युत दुर्घटनाओं को दे रहे थे दावत जिसकी शिकायत विद्युत विभाग के कर्मचारियों से की गई थी लेकिन संज्ञान में नहीं लिया जा रहा था उपरोक्त प्रकरण से संबंधित खबर को अमन यात्रा ने बीते 10 जुलाई को “ढीले तार, बड़ी दुर्घटनाओं को दे रहे हैं दावत” नामक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था अमन यात्रा में खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित महकमा हरकत में आया जिससे मंगलवार को विद्युत विभाग के टी जी टी- 2 अतुल कुमार सहित कर्मचारी ने दूसरे विद्युत पोल पर विद्युत तार को व्यवस्थित की ग्रामीण राजेश कुमार शर्मा , सौरभ शर्मा ,पूर्व प्रधान अमित शर्मा ने कार्य व खबर प्रकाशित को लेकर सराहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.