कोरारी में पंङित दीनदयाल उपाध्याय पशु शिविर का आयोजन किया
क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरारी में पंङित दीनदयाल उपाध्याय पशु शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत 570 पशुओ का पंजीकरण किया गया।

अमन यात्रा, सरवनखेङा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरारी में पंङित दीनदयाल उपाध्याय पशु शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत 570 पशुओ का पंजीकरण किया गया। शनिवार को ग्राम सभा कोरारी में पंङित दीनदयाल उपाध्याय पशु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बांझपन, बधियाकरण, गर्भाधान आदि के विषय में किसानो को पूर्णतया जानकारी दी गई।
बरौर, मलासा तथा जरसेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन
ग्राम प्रधान निशा देवी ने गाय की पूजा अर्चना के साथ शिविर का उद्घघाटन किया। वहीँ इस दौरान उप पशु मुख्य चिकित्साधिकारी ङा. भगवान सिंह, ङा तेजेन्द्र सिंह, ङा. आई.ए. सिद्दीकी,पशुधन प्रसार अधिकारी महेंद्र सिंह, अनिल कुमार, प्रवीण अवस्थी,राजकुमार, कुलदीप कुमार, जगदीश, विश्व नाथ,योगेंद्र सहित सैकङो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.