ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां।मंगलवार को अमरौधा विकासखंड में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांवों में खुदी पड़ी सड़कों की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान तथा सचिव के साथ एक बैठक आयोजित की गई।इस दौरान बैठक में संचारी रोग,वृक्षारोपण,आवास, शौचालय इत्यादि की भी समीक्षा की गई। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड परिसर में खंड विकास अधिकारी हरगोविंद गुप्ता की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव के साथ एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में जल जीवन मिशन योजना के तहत विकासखंड के गांवों में खुदी पड़ी सड़कों से उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा जल्द ही समस्या के निराकरण कराने संबंधी निर्देश मौजूद ग्राम प्रधान तथा सचिवों को दिए गए।
बताते चलें कि ग्रामीणों द्वारा लगातार जिले तथा विकासखंड स्तर पर शिकायत की जा रही है कि गांवों में जल जीवन मिशन के तहत आम रास्ते खोदकर कनेक्शन दिए जा रहे हैं।लेकिन ठेकेदारों द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।पानी फैलने से सड़कों पर कीचड़ हो जाता है जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।समस्या को संज्ञान में लेते मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने तत्काल जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को समस्या का निराकरण कराए जाने के लिए निर्देशित किया। इसी के चलते मंगलवार को विकासखंड में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जल जीवन मिशन के विजय यादव,सुमित कुशवाहा,अखिलेश पांडेय,विनोद कुमार ने ग्राम प्रधान तथा सचिवों से मिलकर शीघ्र ही समस्या के निराकरण के संबंध में चर्चा की।वहीं बैठक में संचारी रोग के रोकथाम तथा बचाव,वृक्षारोपण,शौचालय, आवास इत्यादि की भी समीक्षा की गई।इस दौरान खंड विकास अधिकारी हरगोविंद गुप्ता ने कहा कि बारिश के मौसम में बीमारियों के बढ़ने का खतरा अधिक रहता है।
इसलिए समस्त ग्राम प्रधान सफाई कर्मचारियों से मिलकर अपने अपने गांवों में सफाई अवश्य कराएं।इस दौरान अगर किसी गांव में बीमारी फैलने की सूचना मिलती है तो इस संबंध में तत्काल अवगत कराएं ताकि समय रहते उस पर नियंत्रण किया जा सके।वृक्षारोपण के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने अपने गांव में सुरक्षित स्थान को चिन्हित कर पेड़,पौधे अवश्य लगवाएं तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम वन अवश्य बनाएं ताकि उसमें पेड़ पौधे सुरक्षित हो सकें।वहीं इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत खराब प्रगति रिपोर्ट वाले प्रधान तथा सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही।इस मौके पर ए डी ओ पंचायत रामप्रकाश पाठक, ए पी ओ सचिन सचान, ए डी ओ एजी बलवीर प्रजापति, बी ओ पीआरडी अरविंद कुमार पंचायत सचिव मधुलता आदित्य,अंकित सचान,धर्मेंद्र यादव,दीपक यादव,सुनील यादव,ग्राम प्रधान मुन्नालाल,संजय त्रिवेदी,मुसर्रत,अखिलेश कुमार,शशांक मिश्रा,मनोज निषाद,पवन आदि मौजूद रहे।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध…
कानपुर देहात। विद्यालय के प्रधानाध्यापक का एक कुशल नेतृत्वकर्ता होना एक अनिवार्य गुण है यह…
उरई : उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने…
उरई : उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने…
चकिया: बियासड़ गांव में मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार, मौके पर मजदूरों की संख्या शून्य, कागजों…
उरई: वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०/प्रर्व०) सुरेश कुमार ने आज जनपद में संचालित समस्त…
This website uses cookies.