अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई
मलासा विकासखंड के ग्राम पंचायत बिहार तथा बरौर में शनिवार को अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली निकाली गई वहीं इस अवसर पर लोगों को जागरूक भी किया गया।

पुखरायां,अमन यात्रा । मलासा विकासखंड के ग्राम पंचायत बिहार तथा बरौर में शनिवार को अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली निकाली गई वहीं इस अवसर पर लोगों को जागरूक भी किया गया। शनिवार को ग्राम पंचायत बिहार के मजरा आशापुरवा में ग्राम प्रधान जसवीर सिंह की अगुवाई में तिरंगा रैली निकाली गई. रैली प्राथमिक विद्यालय से शुरू होकर सम्पूर्ण गांव में भ्रमण करते हुए पुनः पंचायत भवन में समाप्त हुई रैली में लोग अपने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे तथा राष्ट्रीयता भरे नारे लगा रहे थे वहीं इस अवसर पर लोगों को जागरूक भी किया गया।इस मौके पर कोटेदार संतोष कुमार जगदीश सिंह टिंकू तोमर सहित ग्रामवासी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- बीआरसी दफ्तरों में बाबू का काम करेंगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
वहीं विकासखंड के ग्राम पंचायत बरौर में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु तिरंगा रैली निकाली गई रैली पंचायत भवन से शुरू होकर सम्पूर्ण गांव का भ्रमण करते हुए पुनः पंचायत भवन में समाप्त हो गई इस दौरान सभी अपने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे तथा राष्ट्रीयता भरे नारे भी लगाए जा रहे थे इस दौरान मौजूद लोगों को जागरूक भी किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान कोमल कश्यप पंचायत सहायिका प्रख्या तिवारी प्रधान पति सुरजीत कुमार प्रिया पांडेय किरन अवस्थी जिला महामंत्री कानपुर देहात रुचि रिंका कल्पना अर्चना कमला शीलम अंजली बबिता बी सी सखी रेनू प्रिया उपाध्याय सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी मौजूद रहीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.