कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बरौर : खेल का मैदान न होने से खिलाड़ियों में रोष,  बोले अभ्यास से हूँ वंचित

मलासा विकासखंड स्थित बरौर कस्बे में खेल का मैदान न होने के चलते खिलाड़ियों  को अभ्यास के लिए हो रही असुविधा के कारण कस्बा निवासी एक युवक ने बीती 2 अगस्त को जिलाधिकारी कानपुर देहात को कस्बे में खेल का मैदान का निर्माण कराए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी कानपुर देहात को दिया है.

पुखरायां, अमन यात्रा । मलासा विकासखंड स्थित बरौर कस्बे में खेल का मैदान न होने के चलते खिलाड़ियों  को अभ्यास के लिए हो रही असुविधा के कारण कस्बा निवासी एक युवक ने बीती 2 अगस्त को जिलाधिकारी कानपुर देहात को कस्बे में खेल का मैदान का निर्माण कराए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी कानपुर देहात को दिया है वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।विकासखंड के बरौर कस्बा निवासी मोहम्मद सालिद सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद अफजल ने बीते 2 अगस्त को जिलाधिकारी कानपुर देहात को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बरौर कस्बे में बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो वॉलीबाल कुस्ती कबड्डी इत्यादि खेलों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़े-  बीआरसी दफ्तरों में बाबू का काम करेंगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

वहीं करीब 100 से ज्यादा बालक बालिकाएं  ब्लॉक स्तर पर 50 से अधिक जिले स्तर पर तथा 10 से ज्यादा राज्य स्तर पर तथा 3 लोग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर चुके हैं कस्बे के खिलाड़ी हमेशा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करते आए हैं वहीं कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके हैं तथा मौजूदा समय में कुछ खिलाड़ी राज्य स्तर पर भी खेल रहे हैं वहीं कस्बे की टीम हमेशा से ही जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती रही है यदि इन खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिले तो और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं प्रार्थना पत्र  में कस्बे में जल्द से जल्द खेल के मैदान का निर्माण कराए जाने की अपील की गई है।इस बाबत जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन ने मामले को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी अजय राय को जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button