अशांति उत्पन्न करने वालों को विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी: क्षेत्राधिकारी
भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत अमरौधा चौकी में सोमवार को बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक संपन्न की गई।
- उन्होंने कुर्बानी दिए गए बकरे के अवशेष को इधर उधर फेंकने की बजाय घर और गांव के आसपास गड्ढा बनाकर डाल देने की बात कही।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत अमरौधा चौकी में सोमवार को बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक संपन्न की गई।
बैठक में त्योहार को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मानने की अपील की गई तथा अशांति उत्पन्न करने वालों को विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात भी कही गई।सोमवार को कोतवाली के अमरौधा चौकी में बकरीद के त्योहार को लेकर शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा हिंदू और मुस्लिम समुदाय के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने कहा कि सभी लोग त्योहार को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा झूंठे अफवाहों से बचें।सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर इसकी जानकारी पुलिस को दें ताकि उस पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।साथ ही उन्होंने कुर्बानी दिए गए बकरे के अवशेष को इधर उधर फेंकने की बजाय घर और गांव के आसपास गड्ढा बनाकर डाल देने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहने का भरोसा दिलाया।वहीं मौके पर मौजूद दोनों समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में पर्व संपन्न कराने का वचन दिया।इस मौके पर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला,चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा सहित दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे।