रोजगार

अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में मृतक आश्रितों को योग्यता के आधार पर मिलेंगे शिक्षक पद

कानपुर देहात में अब अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में मृतक आश्रितों को उनके योग्यता के अनुसार ही शिक्षक पद पर नौकरी मिल सकेगी।

कानपुर देहात में अब अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में मृतक आश्रितों को उनके योग्यता के अनुसार ही शिक्षक पद पर नौकरी मिल सकेगी। यदि आश्रित के पास बीएड और टीईटी की योग्यता है तो वह माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त हो सकता है। इससे पहले, केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी या लिपिक के पद पर ही नियुक्ति दी जाती थी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने 2 जनवरी को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं कि मृतक कर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति के तहत उनकी योग्यता के अनुसार अराजपत्रित पदों पर नियुक्ति का तत्काल निर्णय लिया जाए। यह कदम एमएलसी चेत नारायण सिंह और राजबहादुर सिंह चन्देल की ओर से सूचित किया गया है, जिनका कहना है कि संस्था प्रबंधक मृतक कर्मियों के आश्रितों को नियुक्ति देने में अड़चन पैदा कर रहे थे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button