लखनऊ
यूपी में पॉलीटेक्निक, ITI समेत कई संस्थानों का U-Rise portal हुआ फेल
पॉलिटेक्निक आइटीआइ व कौशल विकास की संस्थाओं के छात्रों का डाटा जुटाकर परीक्षा नामांकन कर रहा यू राइज पोर्टल फेल साबित हो रहा। कभी पोर्टल खुल नहीं रहा तो कभी गलत डाटा दिखा रहा। इस कारण इन संस्थाओ के छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नहीं भर पा रहे परीक्षा फार्म; लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
लखनऊ,अमन यात्रा : पॉलिटेक्निक, आइटीआइ व कौशल विकास की संस्थाओं के छात्रों का डाटा जुटाकर परीक्षा नामांकन कर रहा यू राइज पोर्टल फेल साबित हो रहा। कभी पोर्टल खुल नहीं रहा, तो कभी गलत डाटा दिखा रहा। इस कारण इन संस्थाओ के छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंभीर बात यह है कि लाखों छात्रों से जुड़े इस संवेदनशील मामले पर जिम्मेदारो का रवैया भी सवालों के घेरे में है। अब नतीजा यह है कि इन संस्थाओं के लाखों छात्रों के परीक्षा संबंधी औपचारिकताएं अधर में फंस गई हैं।