कोरोना के चलते टली मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता, भारत की “मानसा वाराणसी” समेत 17 प्रतिभागी संक्रमित
दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. संक्रमण के मामले कई देशों में तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस महामारी का प्रभाव अब मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता पर भी पड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली 17 कंटेस्टेंट्स कोरोना संक्रमित हुईं है जिनमें भारत की मानसा वाराणसी भी शामिल हैं.

मुंबई,अमन यात्रा : दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. संक्रमण के मामले कई देशों में तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस महामारी का प्रभाव अब मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता पर भी पड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली 17 कंटेस्टेंट्स कोरोना संक्रमित हुईं है जिनमें भारत की मानसा वाराणसी भी शामिल हैं. कोरोना के मामले सामने आते ही फिलहाल के लिए मिस वर्ल्ड (Miss World 2021) प्रतियोगिता को टाल दिया गया है. इस बारे में मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से जानकारी दी गई है. सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई रूप से इस इवेंट को टाल दिया गया है.
मालूम हो आज सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले होने वाला था. आयोजनकर्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए अस्थाई रूप से इवेंट को टाल दिया गया है. 90 दिनों के भीतर दोबारा से प्रतियोगिता को प्यूर्टो रिको में रीशेड्यूल किया जाएगा. इस फैसले को मिस वर्ल्ड 2021 इवेंट में उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञों और प्यूर्टो रिको स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद ही लिया गया है. इसके अलावा और भी ज्यादा सुरक्षा उपाय का इंतजाम किया गया है. सभी संक्रमित कंटेस्टेंट को निगरानी में रखा गया है.
जारी किए गए बयान में ये भी बताया गया है कि कंटेस्टेंट अपने देश तभी वापस जा सकते हैं जब स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से उन्हें जाने की अनुमति मिलेगी. मिस वर्ल्ड लिमिटेड की सीईओ जूलिया मॉर्ले (Julia Morley) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मिस वर्ल्ड (Miss World) के ताज के लिए हम अपने कंटेस्टेंट की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.