उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

आंगनवाड़ी कार्यकत्री का चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,हत्या की आशंका,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव में सोमवार सुबह एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला।मृतका के चेहरे व शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं।जिससे हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने छानबीन की।वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किए हैं

पुखरायां।शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव में सोमवार सुबह एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला।मृतका के चेहरे व शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं।जिससे हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने छानबीन की।वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किए हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर शिवराजपुर निवासी ज्ञानवती उर्फ गीता गांव के ही आंगनवाड़ी केंद्र में बतौर सहायिका के पद पर तैनात थी।पति की मौत हो जाने के बाद से उनके तीनों पुत्र बाहर रहकर नौकरी करते हैं।वह गांव में अकेली रहती थी।सोमवार सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय व चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी ने दरवाजे से देखा तो गीता का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही मौके पर पहुंचे तथा घटना की बारीकी से जांच की।फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए।फोरेंसिक टीम ने मौके से एक पीला अंगौछा व नमकीन के पैकेट भी बरामद किए हैं।वही मृतका के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि महिला का शव संदिग्ध हालत में घर के अंदर मिला है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के सटीक कारणों का पता लग सकेगा।हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button