कानपुर

आइजी के ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसे 695 अपराधी, मंडल में फर्रुखाबाद ने बाजी मारी और कानपुर का दूसरा पायदान

आइजी मोहित अग्रवाल के निर्देश पर मंडल के सभी जिलों में 72 घंटे तक ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान चलाकर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ की। वहीं गुमशुदा लड़कियों की बरामदगी के मामले में कानपुर पुलिस अव्वल रही है ।

कानपुर,अमन यात्रा । आइजी मोहित अग्रवाल द्वारा 72 घंटे तक चलाए गए ऑपरेशन चक्रव्यूह में 695 अपराधी सलाखों के पीछे भेजे गए। अभियान में सबसे बेहतर कार्रवाई फर्रुखाबाद ने की, जबकि कानपुर नंबर दो पर रहा। हालांकि गुमशुदा या अपहृत लड़कियों की बरामदगी के मामले में कानपुर नंबर एक पर रहा। महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आइजी के निर्देश पर 72 घंटे का ऑपरेशन चक्रव्यूह शुरू किया गया था। सोमवार को यह अभियान समाप्त हो गया। आइजी मोहित अग्रवाल ने बताया, मंडल के छह जनपदों में 695 आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। इनमें से 215 वांछित, 411 एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट), 11 जिला बदर, 15 टॉप टेन और 43 अवैध शस्त्रों के साथ पकड़े गए। 232 गिरफ्तारियां करके फर्रुखाबाद पहले, 202 के साथ कानपुर नगर दूसरे नंबर पर रहा। इटावा में 111, कन्नौज में 59, कानपुर देहात में 53 और औरैया में 39 गिरफ्तारियां हुईं।

कानपुर में 10 लड़कियों को उनके परिवार से मिलाया

अपहृत या गुमशुदा लड़कियों की बरामदगी के मामले में कानपुर ने दस लड़कियों को उनके परिवार से मिलाया। कानपुर देहात ने नौ, इटावा ने चार, फर्रुखाबाद ने तीन और औरैया व कन्नौज ने दो-दो लड़कियां बरामद कीं।

तीन सवारी में भी कानपुर अव्वल

अभियान के दौरान वाहनों की चेकिंग भी हुई, जिसमें मंडल भर में 6176 चालान हुए। सर्वाधिक 2256 चालान कानपुर नगर ने किए, जिसमें दो हजार चालान तीन सवारी के थे। इटावा में 1381, औरैया व फर्रुखाबाद में 887-887, कन्नौज में 419 और कानपुर देहात में 346 चालान हुए।

जनपद-वांछित-एनबीडब्ल्यू-जिला बदर-टॉप 10- शस्त्र बरामदगी

कानपुर नगर-86-98-5-3-10

कानपुर देहात-14-32-1-5-1

इटावा-14-87-0-0-10

औरैया-6-18-1-4-9

फर्रुखाबाद-89-132-3-1-7

कन्नौज-6-44-1-2-6

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button