आईआईए चेयरमैन ने नई उद्योग नीति के माध्यम से किए गए बजट के प्रावधानों का किया स्वागत
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए एवं रोजगार सर्जन के लिए लाई गई उद्योग नीति के माध्यम से बजट का प्राविधान किया जाना उत्तर प्रदेश शासन का वास्तव में एक सराहनीय कदम है.

सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए एवं रोजगार सर्जन के लिए लाई गई उद्योग नीति के माध्यम से बजट का प्राविधान किया जाना उत्तर प्रदेश शासन का वास्तव में एक सराहनीय कदम है. उपरोक्त बात बुधवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात के चेयरमैन उद्योगपति राजीव शर्मा ने एक अनौपचारिक भेंट वार्ता के दौरान कहीं उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश शासन द्वारा लाई गई नई उद्योग नीति मे समृग विकास होगा एवं लघु उद्योगों के लिए ओपी ओ डी एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया गया है.
ये भी पढ़े- यू डायस प्लस पोर्टल पर अन्तिम तिथि तक ऑनलाइन विवरण दर्ज न करने पर रद्द होगी मान्यता
इस नई उद्योग नीति से निश्चित रूप से उद्योग स्थापना प्रोत्साहित होगी सरकार को सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को इंस्पेक्टर राज्य से पूर्ण रूप से मुक्त करके उद्योगों की समस्याओं को उद्योग बंधु की बैठकों के माध्यम से शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश जारी किया जाना चाहिए उद्योग नीति 2022 में दिए गए प्रावधानों को जमीनी रूप से अमल किया जाना चाहिए क्योंकि सरकार द्वारा 2017 की उद्योग नीति पर उद्योगों को सब्सिडी का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है सब्सिडी की धनराशि भुगतान करने के लिए शासन द्वारा समय सीमा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए जिससे कि उद्यमियों का विश्वास सरकार की लाई गई उद्योग नीति पर खरा उतर सके
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी नेहा द्वारा जनता दर्शन में जन समस्याओं का किया गया निस्तारण
श्री शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जनपद कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनिया तथा जैनपुर के उद्योगपतियों की हालत विभिन्न प्रकार की समस्याओं के चलते दिनोंदिन पतली होती जा रही है औद्योगिक क्षेत्र रनिया के उद्यमियों के सामने विगत कई वर्षों से फैक्ट्रियों से प्रतिदिन निकलने वाले पानी एवं बरसाती पानी के निकासी की समस्या, एवं अन्य तमाम समस्याओं का तमाम प्रयासों के बाद भी आज तक निस्तारण नहीं हो पा रहा है जिसके फलस्वरूप उपरोक्त औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योगपतियों के उद्योग धंधों की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है
ये भी पढ़े- स्कूल में छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षिका की बेहतरीन पहल
श्री शर्मा ने आगे कहा कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात जनपद कानपुर देहात के उद्योगपतियों की समस्याओं को लेकर निरंतर समस्याओं के निस्तारण की शासन स्तर से मांग करती आ रही है लेकिन शासन के नुमाइंदों द्वारा उद्यमियों की समस्याओं को नजर अंदाज कर के समस्याओं के निस्तारण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है जिससे दिनोंदिन जनपद कानपुर देहात के उद्योगपतियों की आर्थिक स्थिति जर्जर होती जा रही है . उपरोक्त वार्ता के दौरान इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात के को चेयरमैन रोहित ब्रजपुरिया, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात के कोषाध्यक्ष आलोक पांडे, एवं औद्योगिक क्षेत्र रनिया के प्रसिद्ध उद्योगपति दीपक कपूर आदि मौजूद रहे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.