बिजनेसफ्रेश न्यूज

आगामी फेस्टिव सीजन लेना चाहते हैं सपनों का घर, ये बैंक दे रहे हैं सस्ते होम लोन की सौगात

फेस्टिव सीजन शुरू होते ही बैंकों में होम लोन की बयाज दरें घटाने की होड़ लगी हुई है. इसमें सरकारी और प्राइवेट बैंक सभी शामिल है. इसमें होम लोन फाइनेंस कंपनियां (Home Loan Finance Companies) भी पीछे नहीं हैं.

नई दिल्ली,अमन यात्रा : फेस्टिव सीजन शुरू होते ही बैंकों में होम लोन की बयाज दरें घटाने की होड़ लगी हुई है. इसमें सरकारी और प्राइवेट बैंक सभी शामिल है. इसमें होम लोन फाइनेंस कंपनियां (Home Loan Finance Companies) भी पीछे नहीं हैं. लेकिन, अभी भी बहुत से ग्राहक बैंकों से ही लोन लेना पसंद करते हैं. देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI),पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और यस बैंक (Yes Bank) जैसे बड़े बैंक ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स लेकर आए हैं.

SBI होम लोन
आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पहली बार क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन का एलान किया है जिसका रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate of Interest) 6.70% रखा गया है. आप चाहें लोग कितना भी लें आपको सिर्फ 6.70% ही ब्याज देना होगा. बता दें कि पहले स्टेट बैंक में 75 लाख से अधिक लोन लेने पर आपको  7.15%  रेट ऑफ इंटरेस्ट देना पड़ता था जो अब घटकर  6.70% हो गया है.

PNB होम लोन
बता दें कि दे की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी ग्राहकों को लुभने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स दिए हैं. 50 लाख से अधिक लोन लेने पर  ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट यानी आधा परसेंट की कटौती बैंक द्वारा की गई है. इसके साथ ही बैलेंस ट्रांसफर के मामले में भी नई ब्याज दरें लागू होगी.

BOB होम लोन
आपको बता दें कि बैंक ऑफ बडौंदा 8.10%  रेट ऑफ इंटरेस्ट पर लोन दे रहा है. आप इस लोन का इस्तेमाल घर खरीदने के साथ-साथ उसकी मरम्मत के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं बैंक नें न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस को लोन राशि का 0.50% – 0.25% तक रखा है. अगर आप इस कैंक से 30 साल तक के लिए 40 लाख का लोन लेते हैं तो आपको  29,630 रुपये की EMI भरनी होगी. वहीं 60 लाख के लोन के लिए 44,445 रुपये भरना होगा.

वहीं प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)ने अपने होम लोन के रेट ऑफ इंटरेस्ट में  0.15 प्रतिशत की कटौती कर अब इसे 6.50% तक कर दिया है. वहीं यस बैंक (Yes Bank)ने अपने ग्राहकों को 6.45%  रेट ऑफ इंटरेस्ट पर होम लोन दे रहा है.  वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 75 लाख रुपये तक के होम लोन की रेट ऑफ इंटरेस्ट घटाकर 6.70%  कर दिया है. अगर 75 लाख रुपये से ज्यादा का होम लोन लेते हैं तोरेट ऑफ इंटरेस्ट 6.75 परसेंट है. बैंक के मुताबिक यह 10 साल का सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट है.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading