आज तीसरी बार महोबा की धरती पर होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यहां जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
वीर आल्हा और ऊदल की भूमि महोबा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार कदम रखेंगे। प्रधानमंत्री रहते दूसरी बार वह आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 2016 में महोबा की धरती से ही बुंदेलखंड परिवर्तन रैली और तीन तलाक पर कानून के मुद्दे की शुरुआत की थी।

महोबा, अमन यात्रा । वीर आल्हा और ऊदल की भूमि महोबा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार कदम रखेंगे। प्रधानमंत्री रहते दूसरी बार वह आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 2016 में महोबा की धरती से ही बुंदेलखंड परिवर्तन रैली और तीन तलाक पर कानून के मुद्दे की शुरुआत की थी। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने रैली कर बुंदेलखंड में कमल खिलाने का आह्वान किया था और अब वह अर्जुन सहायक परियोजना सहित और कई परियोजनाओं की सौगात की शुरुआत कराने आ रहे हैं। इसके पहले कभी कोई भी प्रधानमंत्री महोबा नहीं आया। भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही लोगों में भी प्रधानमंत्री के आने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। सभी उम्मीद लगाए हैं कि अर्जुन सहायक और अन्य परियोजनाओं के साथ ही वह और क्या सौगात दे सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 2.05 – खजुराहो से हेलीकाप्टर से महोबा के लिए रवाना।
- 2.35 – पुलिस लाइन में उतरेगा पीएम का हेलीकाप्टर।
- 2.40 – हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का स्वागत।
- 2.45 – कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री।
- 2.45- 3.45 – जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री।
- 3.55 – कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे।
- 4.00- हेलीकाप्टर से महोबा से प्रस्थान करेंगे प्रधानमंत्री मोदी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.