कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
मदरसा अरबिया मदीनतुल उलुम में ईद अल अज़हा की नमाज़ अदा की गयी
मदरसा अरबिया मदीनतुल उलुम नुर गंज पुखरायां ज़िला कानपुर देहात में पुरे एहतिमाम के साथ ईद अल अज़हा की नमाज़ अदा की गयी! जनाब हज़रत मौलाना मुशताक़ अहमद साहब की इमामत में सैंकड़ों इसलाम के मानने वाले लोगों ने ईद की दोगाना अदा की क़ुरबानी की एक दुसरे को मुबारक बाद दी और मुल्क में अमन ओ अमान और खुशहाली की दुवायें की.

कानपुर देहात, अमन यात्रा : आज मदरसा अरबिया मदीनतुल उलुम नुर गंज पुखरायां ज़िला कानपुर देहात में पुरे एहतिमाम के साथ ईद अल अज़हा की नमाज़ अदा की गयी! जनाब हज़रत मौलाना मुशताक़ अहमद साहब की इमामत में सैंकड़ों इसलाम के मानने वाले लोगों ने ईद की दोगाना अदा की क़ुरबानी की एक दुसरे को मुबारक बाद दी और मुल्क में अमन ओ अमान और खुशहाली की दुवायें की.
इस मौक़े पर पुखरायां पुलिस परसाशन का पुरा सपोर्ट साथ में रहा किसी तरह की बद नज़मी नही हुई और पिछले की तरह पुरे एहतिमाम के साथ नमाज़ अदा की गयी और क़ुरबानी भी हुई.
ईद अल अज़हा की मुबारक बाद देने वालों में हज़रत मौलाना मुशताक़ अहमद क़ासमी साहब नाज़िम मदरसा अरबिया मदीनतुल उलुम पुखरायां मौलाना अब्दुल माजिद साहब क़ासमी अध्यक्ष जमीयत उलेमा कानपुर देहात सैफ़ुल इसलाम मदनी सीनियर लीडर मजलिस इत्तेहादुल मुसलिमीन कानपुर देहात मौलाना अब्दुल वाजिद क़ासमी मुफ़ती मोहम्मद शाहिद क़ासमी मौलाना मोहम्मद ख़ालिद क़ासमी हाफ़िज़ मोहम्मद एहसान उल हक़ साहब मोहम्मद नासिर शकीब सानी अम्मार हम्माद माहिर और दीगर तमाम लोगों ने शिरकत की.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.