वाराणसी
आदर्श ग्राम पंचायत सीवों में लगी चौपाल
आदर्श ग्राम पंचायत सीव़ो में गुरुवार को चौपाल आयोजित की गई। कुछ वर्ष पहले से ग्राम पंचायत सीवों को सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में चयनित है।

चौबेपुर /वाराणसी : आदर्श ग्राम पंचायत सीव़ो में गुरुवार को चौपाल आयोजित की गई। कुछ वर्ष पहले से ग्राम पंचायत सीवों को सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में चयनित है।उसके बाद ग्रामीणों को उम्मीद जगी की अब गांव के विकास कार्यो में पंख लग जाएंगे, विकास कार्यो में काफी तेजी आ जाएगी।लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।गांव के प्रमुख मार्गों की हालत जर्जर है, सीवर जाम हैं, डेढ़ वर्ष पूर्व लगी पेयजल टँकी शो पीस बनी हुई है।वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पेयजल आपूर्ति के लिए सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया।जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।जबकि डेढ़ साल बाद भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई।इसके अलावा गांव के जॉब कार्ड धारकों ने बीते कई महीनों से कोई काम नहीं मिलने की शिकायत की।इसपर बीडीओ सरिता गुप्ता ने मजदूरों से लिखित शिकायत मांगी और पन्द्रह दिन के भीतर काम पर लगाने का आस्वासन दिया।जबकि रोजगार सेवक साधना मौर्य ने बताया कि रोड चकरोडो पर राजस्व विभाग की ओर से सीमांकन में लापरवाही बरतने के कारण मनरेगा का कार्य प्रभावित है।विधवा, बृद्धा, विकलांग पेंशन धारकों ने बीते छ माह से पेंशन खातों में नहीं पहुचने की शिकायत की।इसपर समाज कल्याण पटल प्रभारी सोनी गुप्ता ने बताया कि ई केवाईसी और सत्यापन को लेकर विलम्ब हो रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप पीएचसी प्रभारी डॉ अमित सिंह, एडीओ एजी कैलाश मौर्य, क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी आर ए चौधरी, आर ई डी जेई बिनोद पाण्डेय, नायब तहसील दार प्रितमएडीओ पंचायत कमलेश सिंह, सीडीपीओ रमेश यादव, एडीओ सहकारिता रजनीश पाण्डेय एडीओ सांख्यिकी हवलदार यादव, डॉ मानसी गुप्ता,ग्राम पंचायत सचिव सीमा यादव, जलनिगम अवर अभियंता अतुल यादव,एडीओ आई एस बी अनीता गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.