पहले दिन 50 आपत्तियां

आरक्षण बदलवाने के लिए पहले दिन जनपद के सभी 12 ब्लाक, सीडीओ कार्यालय, डीपीआरओ कार्यालय पर 50 आपत्तियां प्राप्त की गईं। आपत्ति दर्ज करने वालों में सबसे अधिक ग्राम प्रधान पद का आरक्षण बदलवाने की मांग की गई। जबकि जिला पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कोई आपत्ति पहले दिन नहीं आ सकी।

 

त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की व्यवस्था में सभी वर्गो की जनसंख्या का अवलोकन किया गया। जिसके बाद एससी के लिए 20.69 फीसद, ओबीसी के लिए 27 फीसद और महिलाओं के लिए 33 फीसद सीटें सभी वगरे में आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के लिए 0.56 सीटें आरक्षित हैं। लेकिन मेरठ में जनसंख्या न के बराबर होने के कारण कोई सीट आरक्षित नहीं हुई है। पंचायत चुनाव में कुल आरक्षण 81.25 फीसद हो गया है। इसके बाद बची सीट 18.75 फीसद सीटें सामान्य के लिए हैं।