मुंबई, अमन यात्रा : इंटरनेशनल मॉडल और ऐक्ट्रेस इशिका बोरा से उनके ही करीबी ने किया धोखा, खाते से उडाए एप के नाम पर पैसे. साइबर क्राइम के तहत दर्ज कराई शिकायत. वेबसाइट मेकर ने काम के नाम पर उल्लू एप में वीडीओ बेचने की जालसाजी. जिसको लेकर मॉडल इशिका बोरह ने पुलिस से सहयता ली और आप बीती बताई. इससे पहले मॉडल इशिका बोरा ने आरोप लगाते हुए बताया कि ये धोखाधड़ी का मामला कई माह पूर्व का है. पेशे से सुपर मॉडल हूँ . मेरे साथ का एक दोस्त विरासत अली गौर जो वेबसाइट डिजाइनर है जो नामी गिरामी हस्तियों की पर्सनल वेबसाइट तैयार करता है.
कुछ माह पूर्व वेबसाइट मेकर ने मॉडल से वेबसाइट बनवाने हेतु आग्रह किया था तो मॉडल ने ऑफर स्वीकार कर लिया था जिसके बाद से डेवलपर ने काम फाइनल का वायदा कर अपना मिशन चालू किया और डोमेन खरीदने हेतु मॉडल के अकाउंट की सारी जानकारी एकत्रित कर ली. और डोमेन खरीद लिया. जिसके बाद से मॉडल का आरोप है कि वेबसाइट मेकर ने आज तक मेरी वेबसाइट बनाकर मुझे नही दी और प्रतिदिन नए- नए बहाने बताकर मामले को शांत करता रहा. एक साल तक पता भी नहीं चला मुझे और बेवकूफ लॉक डाउन के बहाने बनाता रहा. मॉडल ने बताया कि मामला लॉक डाउन फरवरी 2020 का है.
वेबसाइट डिजायनर बनाता था रोज नए बहाने-
लॉक डाउन की अवधि जब समाप्त हुई तो मॉडल ने डिजाइनर से पुछा क्या मेरा वेबसाइट बन गया है तो बोला मुझे मिर्गी आता है इसलिए नही अभी नहीं बना सकता हूँ. उसके बाद से उसका नम्बर नही लगा. फिर मुझे फरवरी 2021 में डोमेन सक्रीय होना का मैसेज मिला और वो अपना प्रोजेक्ट ग्लास हैवन मेरे ही अकाउंट से जोड़े था जिससे मेरे अकाउंट से पैसे कटते रहे. तब मालूमात से पूरी कहानी पता चली कि ये बहुत बड़ा धोखेबाज किस्म का इंसान है. इस वाक्या से मॉडल चिंतित हुई, मैंने तो डोमेन खरीदा नही तो मैसेज कैसा आ गया. तब मॉडल ने पुरानी कहानी यादो को ताजा किया. तो याद आया कि ये डोमेन के पैसे कटे हुए है. तब मॉडल ने बैंक में जाकर जानकारी ली कि otp बिना कैसे पैसा कट जाता है तो पता चला क्लाउड के माध्यम से मॉडल का अकाउंट जोड़ लिया, जो ऑटो अपडेट हो जाता जिससे खाता से पैसे कट जाते है. फिर मॉडल बोरा ने आरोपी एप्प मेकर के खिलाफ एसएचओ ओशिवारा पीएस अंधेरी (डब्ल्यू) मुंबई पुलिस स्टेशन में एक शिकायती पत्र दिया. पुलिस ने कहा कि जाँच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अग्रिम करवाई की जायेगी.
खाश पहलू-
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.