इग्नू में प्रमाण पत्र एवं सेमेस्टर कोर्स के नव प्रवेशित छात्रों का परिचय सत्र संपन्न
रामस्वरूप महाविद्यालय पुखरायां में आयोजित सत्र में लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अधिकारी हुए शामिल
पुखरायां कानपुर देहात; कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के प्रमाण पत्र एवं सेमेस्टर कोर्स में जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों के साथ इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ ने परिचय सत्र संपन्न किया।
डॉ अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ ने छात्रों से परिचय करते हुए कहा कि आज इग्नू के समस्त अधिकारी आपके साथ बैठकर आपको अपना कोर्स कैसे कंप्लीट करना है इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि शिक्षा के आज, जो दो माध्यम है, एक कन्वेंशन सिस्टम जहां विद्यार्थी शिक्षक से शिक्षण संस्थान के क्लास रूम में बैठकर स्टडी करता है, जबकि डिस्टेंस लर्निंग मोड पर लर्नर स्टडी मैटेरियल आदि से स्टडी करके काउंसलर के साथ डाउट क्लियर करता है।
डॉ कीर्ति विक्रम सिंह, उपनिदेशक ने लर्नर से परिचय करते हुए कहा कि इग्नू अपने प्रत्येक विद्यार्थी को सॉफ्ट कॉपी/हार्ड कॉपी में विद्यार्थी ने जिस तरह का चयन किया है स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराता है।
साथ ही स्वयं प्रभा टीवी चैनल के माध्यम से मातृभाषा में ऑनलाइन क्लास कराता है। उन्होंने कहा कि इग्नू आईईसी और शिक्षा मंत्रालय के तत्वाधान में अपने छात्रों एवं पूर्व छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं के स्टार्टअप स्थापित करने में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है।
डॉ रीना कुमारी, उपनिदेशक ने असाइनमेंट, परीक्षा, प्रैक्टिकल,प्रोजेक्ट वर्क आदि के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी विद्यार्थी को अपने मैक्सिमम ड्यूरेशन के दौरान कोर्स को कंप्लीट करना है। इग्नू अपने लर्नर को यह भी सुविधा देता है कि वह किस शहर में रह रहा है उस शहर के परीक्षा केंद्र के कोड को एडॉप्ट कर परीक्षा फॉर्म सबमिट कर परीक्षा दे सकते है। साथ ही लर्नर को अपडेट रहने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की।
डॉ अनामिका सिन्हा, उपनिदेशक ने लर्नर को टेक्निकल रूप से सक्षम बनाने के लिए इग्नू की वेबसाइट से परिचय कराते हुए प्रशिक्षण दिया, जिसमें प्रश्न पत्र को डाउनलोड करना, परीक्षा फॉर्म भरना, काउंसलिंग क्लास की जानकारी हासिल कर काउंसलिंग क्लास करना सहित स्टूडेंट को प्रोवाइड कराई जा रही सर्विसेज के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को कब परीक्षा फॉर्म भरना है कैसे रजिस्ट्रेशन करना है आदि पर चर्चा की।
डॉ जयप्रकाश वर्मा, उपनिदेशक ने कहा कि इग्नू का उद्देश्य केवल लर्नर को ज्ञान के लिए ज्ञान कराना नहीं बल्कि उसको समाज,राष्ट्र के प्रति जवाब देह बनाना भी है।साथ ही खा कि इग्नू का स्टडी मैटेरियल इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे लर्नर शिक्षक का संवाद स्थापित सा पढ़ने पर प्रतीत हो।
प्राचार्य डॉ हरीश कुमार सिंह ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सब इग्नू के जिस भी कोर्स में एनरोल्ड हैं उस कोर्स को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ कंप्लीट करते हुए राष्ट्र को विकसित राष्ट्र की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करें। इसी के साथ विभिन्न कोर्स के लर्नर के सवाल भी मंच पर लिए गए और उनका निदान भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में इग्नू अध्ययन केंद्र 27 211 के समन्वयक डॉ पर्वत सिंह ने स्टडी सेंटर द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्टूडेंट सर्विसेज के विषय में चर्चा करते हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विभिन्न अध्ययन केंद्र के समन्वयक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं वन अधिकारी परीक्षा–2025 के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.