इटावा, अमन यात्रा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवर की सुबह बर्निंग बस दौड़ते देखकर अफरा तफरी मच गई। इटावा के ऊसराहार में चालक ने बस रोककर आनन फानन सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा। कुछ देर में यूपीडा कर्मियों और दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। घटना के बाद से यात्री दशहतजदा बने रहे। पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया।

शनिवार की सुबह प्राइवेट बस बिहार के पूर्णिया से नई दिल्ली जा रही थी। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के चैंनल नंबर 128 के पास चलती बस में आग लग गई। बर्निंग बस एक्सप्रेस वे पर काफी दूर तक दौड़ती रही। बस में आग लगी देखकर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक ने बस को किनारे रोककर आनन फानन सभी यात्रियों को नीचे उतारा। इसके बाद यूपीडा कर्मी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आते ही चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से बस के इंजन में आग लगी थी।

थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया की निजी स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी। बस के इंजन में सबसे पहले आग लगी थी, सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस के ड्राइवर व कंडक्टर घटना के बाद भाग गए। सभी यात्री दूसरे साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं। बस के मालिक को बुलवाया जा रहा है।