रॉबिन हुड आर्मी पुखरायाँ की टीम ने रेलवे स्टेशन में किया पौधारोपण
रॉबिन हुड आर्मी पुखरायाँ टीम ने दिया समाज को संदेश, आज का पौधारोपण अगली पीढ़ी के लिए तोहफा, धरती को हरा-भरा बनाने का सभी लें संकल्प।

पुखरायां, अमन यात्रा : रॉबिन हुड आर्मी पुखरायाँ टीम ने दिया समाज को संदेश, आज का पौधारोपण अगली पीढ़ी के लिए तोहफा, धरती को हरा-भरा बनाने का सभी लें संकल्प।
ये भी पढ़े- पीएम मोदी का मेरा गांव ऋणी हो गया है : राष्ट्रपति कोविंद
टीम के सदस्यों ने कहा कि पौधारोपण करना बड़ी बात नहीं है। पौधों को सुरक्षित रखना उसका ध्यान रखना यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। पौधरोपण केवल वन विभाग का ही कार्य नहीं है। यह हम सभी का दायित्व है कि पौधरोपण उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। पौधों का मानव जीवन में और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोग अपने घर, गांवों, पंचायतों में पौधरोपण करें। इस दौरान आशीष गुप्ता, अंकित सिंह, सौरभ सिंह,भूमि सिंह, माला श्रीवास्तव ,हैदर,शिवा, परिवेश सचान व आकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.