लखीमपुर, अमन यात्रा । पिछले 24 घंटों से पहाड़ों पर हो रही जोरदार बारिश का असर खीरी जिले व उसके आसपास इलाकों में भी साफ नजर आने वाला है। भारी मात्रा में छोड़ा गया उत्तराखंड के बनबसा बैराज से पानी खीरी जिले में भी तबाही फैला सकता है। बहुत तेज रफ्तार चल रहा यह पानी दोपहर बाद किसी भी वक्त खीरी जिले में दाखिल हो सकता है और कई गांव अपनी चपेट में ले सकता है। डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने ज़िले में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की। उन्होंने बताया कि बनबसा से मंगलवार सुबह तक 04 लाख 71 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो चुका है। जिसकी गति बहुत तेज है। दोपहर तीन बजे तक इसका असर लखीमपुर में दिख सकता है।