खबर का असर : दो सगे भाइयों की मृत्यु पर केबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की
बीते बुधवार की शाम खंभा गिरने के कारण दो सगे भाइयों की मृत्यु के बाद शनिवार को भोगनीपुर विधानसभा से चुने गए केबिनेट मंत्री / विधायक राकेश सचान ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की वहीं उन्होंने परिवार को 4 -4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए जाने की बात कही।

- केबीनेट मंत्री राकेश सचान ने पीड़ित परिवार को 4 -4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए जाने की बात कही।
पुखरायां,अमन यात्रा । भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गुरगांव का मजरा प्रहलादपुर में बीते बुधवार की शाम खंभा गिरने के कारण दो सगे भाइयों की मृत्यु के बाद शनिवार को भोगनीपुर विधानसभा से चुने गए केबिनेट मंत्री / विधायक राकेश सचान ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की वहीं उन्होंने परिवार को 4 -4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए जाने की बात कही।

बताते चलें कि बीते बुधवार को प्रहलादपुर गांव में खंभा गिरने से तिलक सिंह के दो पुत्रों की मौत हो गई थी सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था वहीं सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे थे तथा पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा प्रबंधन के तहत आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की बात कही थी वहीं घटना की सूचना मिलने पर भोगनीपुर विधानसभा से चुने गए विधायक तथा कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राकेश सचान भी मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा शासन की तरफ से परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराए जाने की भी घोषणा की।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.