ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। सोमवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा कस्बा स्थित प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।वहीं इस दौरान उन्होंने टयोंगा गांव में ग्राम प्रधानों संग बैठक कर बाढ़ से पूर्व तैयारी का जायजा लिया।सोमवार को श्रावण के प्रथम सोमवार के अवसर पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजकुमार चौधरी ने अमरौधा कस्बा स्थित प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की तथा इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के संबंध में निर्देश दिए।वहीं उन्होंने कस्बा स्थित गौशाला में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को परखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लगातार हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के टयोंगा गांव में ग्राम प्रधानों संग बैठक की तथा बाढ़ से निबटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने हैंडपंपों को क्रियाशील रखते हुए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा बाढ़ के दौरान किसी भी संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक और जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भोगनीपुर तहसील परिसर में समस्त बीएलओ,सीडीपीओ तथा खंड शिक्षा अधिकारी संग बैठक कर चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी एवं तहसीलदार सुनील कुमार भी मौजूद रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.