उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल की लगी रेल, देखे लिस्ट
पुलिस अधीक्षक ने कानपुर देहात जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए मंगलवार देर रात्रि बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया।
- पुखरायां चौकी प्रभारी अनुज अवस्थी का हुआ रसूलाबाद तबादला
- देवीपुर चौकी प्रभारी रामपुत्र अब होंगे असालतगंज चौकी प्रभारी
- उपनिरीक्षक रजनीश कुमार वर्मा को बनाया गया लालपुर कस्बा चौकी प्रभारी
- उपनिरीक्षक धर्मेंद्र मलिक अब होंगे चौकी प्रभारी देवीपुर उपनिरीक्षक अनिलेश कुमार को सौंपा गया कहिंजरी चौकी का चार्ज
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुलिस अधीक्षक ने कानपुर देहात जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए मंगलवार देर रात्रि बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया। उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने नियुक्त स्थान पर पहुंचने का आदेश जारी कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मंगलवार देर रात्रि बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया।
अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह को रसधान चौकी थाना सिकंदरा की कमान सौंपी गई है।वहीं बारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभाकर यादव को थाना मूसानगर भेजा गया है।उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को थाना अकबरपुर से चौकी प्रभारी बिरहुन थाना रसूलाबाद,उपनिरीक्षक बिंदा प्रसाद को थाना रूरा से थाना मूसानगर,उपनिरीक्षक चैनपाल सिंह को थाना भोगनीपुर से थाना रूरा,उपनिरीक्षक कमलेंद्र सिंह को मूसानगर से मंगलपुर,उपनिरीक्षक किशन पाल सिंह को थाना देवराहट से थाना मंगलपुर,उपनिरीक्षक रमेश चंद्र को थाना सिकंदरा से थाना भोगनीपुर,उपनिरीक्षक शिवशंकर को थाना राजपुर से थाना अकबरपुर,उपनिरीक्षक मानसिंह को अमराहट से थाना गजनेर,उपनिरीक्षक अनिल कुमार को चौकी प्रभारी दस्तमपुर थाना डेरापुर से चौकी प्रभारी नारखास थाना रसूलाबाद,उपनिरीक्षक विमल कुमार सिंह को थाना डेरापुर से थाना रसूलाबाद,उपनिरीक्षक यतेंद्र कुमार को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मंगलपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना गजनेर,उपनिरीक्षक इकबाल हुसैन को थाना मंगलपुर से थाना देवराहट,उपनिरीक्षक संजीव कुमार को थाना मंगलपुर से चौकी प्रभारी मंगटा थाना गजनेर,उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार को थाना मंगलपुर से चौकी प्रभारी रुरुवाहार थाना अकबरपुर,महिला उपनिरीक्षक नेहा यादव को थाना मंगलपुर से थाना भोगनीपुर,विकल्प चतुर्वेदी को वरिष्ठ उप निरीक्षक कस्बा रसूलाबाद से चौकी प्रभारी कस्बा अकबरपुर थाना अकबरपुर,राकेश सिंह को चौकी प्रभारी कहिंजरी थाना रसूलाबाद से चौकी प्रभारी कस्बा रूरा थाना रूरा,भागमल को चौकी प्रभारी बिरहुन थाना रसूलाबाद से चौकी प्रभारी बारा थाना अकबरपुर,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र मलिक को चौकी प्रभारी असालतगंज थाना रसूलाबाद से चौकी प्रभारी देवीपुर थाना भोगनीपुर,शीलेश कुमार को थाना रसूलाबाद से सट्टी,धर्मेंद्र सिंह को थाना रसूलाबाद से थाना अमराहट,कृपाल सिंह को थाना शिवली से थाना सिकंदरा,मो हासिक को थाना शिवली से थाना अकबरपुर,उपनिरीक्षक अनुज अवस्थी को चौकी प्रभारी पुखरायां थाना भोगनीपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कस्बा रसूलाबाद,उपनिरीक्षक रजनीश कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा राजपुर थाना राजपुर से चौकी प्रभारी लालपुर थाना अकबरपुर,उपनिरीक्षक कमलेश यादव को चौकी प्रभारी लालपुर थाना अकबरपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना अकबरपुर,राजीव कुमार को पुलिस लाइन से थाना सट्टी,उपनिरीक्षक पंकज कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा रूरा थाना रूरा से चौकी प्रभारी कस्बा राजपुर थाना राजपुर,रजनीश कुमार को पुलिस लाइन से थाना रूरा,शशिकांत यादव को थाना रूरा से थाना गजनेर,संजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना गजनेर,अनिल कुमार को पुलिस लाइन से थाना रसूलाबाद,जितेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना रसूलाबाद,उपनिरीक्षक संजीव कुमार को चौकी प्रभारी जैनपुर थाना अकबरपुर से चौकी प्रभारी दस्तमपुर थाना डेरापुर,उपनिरीक्षक रामकिशुन वर्मा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जैनपुर थाना अकबरपुर,उपनिरीक्षक शोभित कटियार को चौकी प्रभारी रसधान थाना सिकंदरा से चौकी प्रभारी बाघपुर थाना शिवली,उपनिरीक्षक रामपुत्र को चौकी प्रभारी देवीपुर थाना भोगनीपुर से चौकी प्रभारी असालतगंज थाना रसूलाबाद,उपनिरीक्षक प्रभात कुमार को चौकी प्रभारी पामा थाना गजनेर से चौकी प्रभारी मैथा थाना शिवली,उपनिरीक्षक अनिलेश कुमार को थाना बरौर से चौकी प्रभारी कहिंजरी थाना रसूलाबाद,उपनिरीक्षक रामसिंह को चौकी प्रभारी मैथा थाना शिवली से चौकी प्रभारी पामा थाना गजनेर,उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह को थाना रूरा से थाना मूसानगर वहीं उपनिरीक्षक कालीचरन कुशवाहा चौकी प्रभारी बाघपुर थाना शिवली को चौकी प्रभारी पुखरायां थाना भोगनीपुर नियुक्त किया गया है।समस्त को तत्काल प्रभाव से अपने नियुक्त स्थान पर पहुंचने का आदेश जारी कर दिया गया है।
देखे लिस्ट