एक शाम जोधा सिंह अटैया के नाम
इंडियन प्रेस एसोसिएशन के तत्वाधान में अमर शहीद जोधा सिंह अटैया जी की 164 वी पुण्य तिथि पर 11000 दीप प्रज्वलित कर उनको श्रद्धांजलि प्रस्तुत की गई।
फतेहपुर,अमन यात्रा। इंडियन प्रेस एसोसिएशन के तत्वाधान में अमर शहीद जोधा सिंह अटैया जी की 164 वी पुण्य तिथि पर 11000 दीप प्रज्वलित कर उनको श्रद्धांजलि प्रस्तुत की गई। इतिहास के पन्नों में जब अमर शहीदों के बलिदान की बात आती है तो उसी में एक युवा क्रांतिकारी जोधा सिंह अटैया जिनकी जन्मस्थली ओन्ग से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर रसूलपुर ग्राम पंचायत में है एवम शहीद स्थल जो की जनपद फतेहपुर के खजुआ गांव में जहां पर बावन इमली पेड़ के नाम से प्रसिद्ध इमली के पेड़ पर जहां अंग्रेज शासकों द्वारा जोधा सिंह अटैया वा उनके साथियों को सूली पर चढ़ा दिया गया था और उनके शवों को तकरीबन 30 दिन तक लटकाए रखा गया।
ताकि क्षेत्र वासियों के बीच में एक दहशत बनी रहे ऐसे क्रांतिकारियों को इंडियन प्रेस एसोसिएशन द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनकी याद में 11000 दीपक प्रज्वलित किए गए कार्यक्रम मुख्य रूप से सुबह 11:00 बजे जनपद फतेहपुर खजुहा ग्राम पंचायत में उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर 2 मिनट मौन रखा गया साथ ही युवाओं को देश के प्रति समर्पण व वह देश प्रेम की भावना को जागृत किया गया इंडियन प्रेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपेंद्र मिश्रा सीएमडी मिडास मल्टीट्रेड, एस यू एम के प्रबंधक ओम नारायण त्रिपाठी जी, विशाल वशिष्ठ जी और भी कई सारे समस्त समाजसेवी मौजूद रहे मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमान राजेंद्र सिंह पटेल जी व भूतपूर्व कारागार मंत्री जय कुमार जैकी जी ने भी उनके शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि प्रस्तुत कर अपने विचार प्रस्तुत किए और यह आश्वासन दिया कि प्रत्येक वर्ष उनके इस स्थल पर वह आकर उनको नमन करते हैं.
इसी क्रम में वरदान फाउंडेशन के महासचिव कृष्णा शर्मा जी द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता व जानकारियां भी प्रदान की गई और कुछ किलोमीटर की पैदल यात्रा कर लोगों को जागरूक भी किया गया ताकि सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके इसी क्रम में शाम को 5:00 बजे शहीद जोधा सिंह अटैया की जन्म स्थली रसूलपुर में 11000 दीपों को प्रज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई उनकी याद में देशभक्ति गानों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों के अंदर एक उत्साह देखने को मिला कार्यक्रम में उपस्थित रहे चेयरमैन वरदान फाउंडेशन कृष्णा शर्मा सीएमडी उपेंद्र मिश्रा मिडास, सोम नारायण त्रिपाठी, दिलीप पांडे, रत्ना जी, विशाल वशिष्ठ, रितेश सिंह, शरद ओमर, राजेन्द्र वर्मा, दीप जी एवं समस्त सदस्य मौजूद रहे।