एडीजी भानु भास्कर की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण थाना दिवस
गत शनिवार को थाना शिवली में एडीजी भानु भास्कर की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण थाना दिवस में क्षेत्र के 17 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज करवाई जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
शिवली,श्रीकान्त अग्निहोत्री :गत शनिवार को थाना शिवली में एडीजी भानु भास्कर की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण थाना दिवस में क्षेत्र के 17 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज करवाई जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण थाना दिवस में कोतवाली कस्बे के आजाद नगर निवासी कमलेश ने अपनी शिकायत में बताया कि दबंगों द्वारा उसके खेतों में लगे पेड़ों को चरवा दिया गया है शिकायत करने पर दबंग उसे गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा हैं।
वही अगली शिकायत में बसौसी निवासी अनंतराम मिश्रा ने बताया कि बंटवारे के एक मुकदमे में फैसला होने के बावजूद भी दबंगों द्वारा जबरन उसके भूमि पर कब्जा किया जा रहा है ।वहीं जमीन पर कब्जे किए जाने के संबंध में छम्मी लाल निवासी हरिकिशनपुर ने शिकायत की तो एडीजी ने संबंधित लेखपाल दिव्या सचान को शिकायत के बाबत निर्देश दिया और समस्या को हल कराने का आदेश दिया।
बीना देवी निवासी पकरा बाघपुर ने अपनी शिकायत में बताया कि मोबाइल टावर लगवाने के नाम से उसे एक लाख रुपये खाते में डलवा कर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। इस प्रकार थाना दिवस में कुल 17 शिकायतें आई जिनमें 6 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। थाना दिवस के मौके पर सीओ बृजेंद्र सिंह ,एसडीएम मैथा विजय प्रकाश तिवारी, कोतवाल आमोद कुमार सिंह सहित शिकायत से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।