बिजनेस

एतिहासिक स्तर पर जा पहुंचे पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें ताजा कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें जिस तरह से बढ़ रही हैं, आम आदमी की जेब बुरी तरह से ढीली पड़ गई है। बेतहाशा बढ़ती कीमतों पर किसी सरकार की कोई लगाम नहीं है। केंद्र हो या राज्य दोनों ही सरकारें भारी टैक्स से अपना खजाना भरना चाहती हैं।

  • पेट्रोल की कीमत कई शहरों में 115 रुपए के पार

  • डीजल ने भी कई शहरों में लगा दिया है शतक

नई दिल्ली,अमन यात्रा। पेट्रोल और डीजल की कीमतें जिस तरह से बढ़ रही हैं, आम आदमी की जेब बुरी तरह से ढीली पड़ गई है। बेतहाशा बढ़ती कीमतों पर किसी सरकार की कोई लगाम नहीं है। केंद्र हो या राज्य दोनों ही सरकारें भारी टैक्स से अपना खजाना भरना चाहती हैं। इसलिए जीएसटी बैठक के दौरान भी राज्य सरकारों ने ईंधन को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध कर दिया था। फिलहाल, बात करें आज (25 अक्टूबर, सोमवार) की तो, पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दाम स्थिर हैं।

इससे पहले भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5 दिनों तक जबरदस्त बढ़ोतरी कर इन्हें ऐतिहासिक स्तर पर जा पहुंचाया है। इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल में तेजी बताई जा रही है, जिसका दाम 86.10 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। हालांकि यह बात अलग है कि इसी कच्चे तेल में अगस्त माह के दौरान गिरावट होने पर सरकारी तेल कंपनियों को महज 65 पैसे कम करने में 55 दिन का समय लग गया था।

 

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 113.46 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 108.11 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 104.52 रुपए और भोपाल में 116.26 प्रति लीटर उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 96.32 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 104.38 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 99.43 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 100.59 रुपए और भोपाल में 105.64 रुपए चुकाना होंगे।

सरकारों का भारी भरकम टैक्स
आपको बता दें कि पेट्रोल- डीजल की कीमतों में केंद्र और राज्य सरकारों का भारीभरकम टैक्स भी शामिल होता है। जो आमजनता की जेब ढीली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। दरअसल सरकारें अपना घाटे की आशंका के चलते इसे कम करना नहीं चाहतीं। जीएसटी की बैठक में यह हालात देखने को मिले थे, जब कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल- डीजल को जीएसटी में लाने का विरोध जता दिया था।

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

देशभक्ति के रंग में रंगा कानपुर देहात

कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…

1 hour ago

“रसूलाबाद में गूंजी कौमी एकता की गूंज, हाजी फैजान खान की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा”

कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…

23 hours ago

प्रवीण यादव बने सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव

सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…

2 days ago

बील्हापुर के ग्राम प्रधान को लाल किले पर सम्मान, बील्हापुर बनी आदर्श पंचायत

कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…

2 days ago

जिलाधिकारी का कड़ा आदेश: अब अधिकारी रोज 10 से 12 बजे तक सुनेंगे जनता की फरियाद

कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…

2 days ago

बरौर कस्बे में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा रैली

पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…

2 days ago

This website uses cookies.