एन एस यू आई एग्रीकल्चर के कार्यकर्ताओं से मिले राहुल
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एग्रीकल्चर छात्रों का नेतृत्व कर रहे सौरभ सौजन्य को बुलाकर कृषि छात्रों की समस्याएं जानी.
कानपुर : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एग्रीकल्चर छात्रों का नेतृत्व कर रहे सौरभ सौजन्य को बुलाकर कृषि छात्रों की समस्याएं जानी. सौरभ ने बताया कि इंडियन एग्रीकल्चर सर्विसेज के गठन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वह उनके मुद्दे पार्टी के माध्यम से रखेंगे.इसके साथ ही कृषि तकनीकी सहायक और गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती पर कृषि मंत्री के झूठे आश्वासन को भर्ती को लेकर भी बताया.जिसपर राहुल गांधी ने कहा की युवाओं के मुद्दे पर पार्टी पूरा सहयोग करेगी.
अन्य छात्र विजय ने भी पोस्टर देकर यूपी में कृषि विभाग में खाली पड़े पदों पर भर्ती न होने की बात बताई। राहुल गांधी से मिलकर कृषि छात्र खुश नजर आए। इस दौरान एन एस यू आई के हर्षित आज़ाद,राहुल देव,संजय यादव,धीरेंद्र धीरू,हिमांशु,विनय,राजकुमार,आदित्य,रियाजुल इत्यादि मौजूद रहे।