कानपुर, अमन यात्रा। औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बैंक ऑफ बड़ौदा की कखावतू शाखा में चोरों ने सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया। शनिवार को बैंक खुलने पर पहुंचे कर्मचारियों व अधिकारियों ने बैंक के पीछे की दीवार पर लगे सेंध पर नजर गई तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने फौरन कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गुड फ्राइडे को लेकर बैंक बंद थी। बैंक अधिकारियों के अनुसार शनिवार को बैंक खुलने पर उन्हेंं चोरों द्वारा चोरी किए जाने के लिए लगाई गई सेंध की जानकारी हुई।

जिस पर उन्होंने जोनल अधिकारियों को सूचना दी। कोतवाली पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है। बैंक के स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी फुटेज को जांचा गया। इसमें स्ट्रांग रूम का ताला व लगी जंजीर भी कटी मिली। यह देख बैंक अधिकारियों के पैरों तले जमीन निकल गई। उनके हाथ पांव कैश को लेकर फूल गए। बैंक खातों से जुड़े कई पेपर जमीन पर पड़े मिले। फिलहाल, इस पूरी घटना की जांच की जा रही है। बैंक के उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी गई है। इस घटना की वजह से बैंक का कार्य कुछ देर के लिए प्रभावित भी रहा। इससे ग्राहक परेशान हुए। उधर, कोतवाली पुलिस का कहना है कि बैंक की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली। घटना जानकारी में है। उधर, शाखा प्रबंधक पुष्पा चौधरी का कहना है कि जांच की जा रही है।