बॉलीवुड
कनिका कपूर ने किया कोविड पॉजिटिव आने के बाद अपने बुरे दौर को याद
पिछले साल 42 वर्षीय इस गायिका ने पहली बार अपने कोरोना की चपेट में आने की बात कही थी. मीडिया में इसकी जानकारी दी गई थी कि लंदन से यहां आने के बाद आइसोलेशन में गए बगैर कनिका एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थीं.

पिछले साल 42 वर्षीय इस गायिका ने पहली बार अपने कोरोना की चपेट में आने की बात कही थी. मीडिया में इसकी जानकारी दी गई थी कि लंदन से यहां आने के बाद आइसोलेशन में गए बगैर कनिका एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थीं. अपनी यात्रा से संबंधित विवरण को छिपाने के चलते कनिका को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया था.
View this post on Instagram
A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor)
कनिका आगे कहती हैं, “बेहद दुख की बात थी कि कोई अस्वस्थ है यह जानने के बावजूद लोग कुछ भी कहने से बाज नहीं आ रहे थे. उम्मीद करती हूं कि लोगों ने इससे कुछ सीखा होगा और अब वे सोच-समझकर अपनी बात रखेंगे. मुझे आशा है कि इस महामारी के बाद लोगों की सोच व दृष्टिकोण में सुधार आएगा और वे मददगार बनेंगे.”
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.