कभी बैकलेस तो कभी डीप नेक…इशिका बोरा का ये बोल्ड फैशन सेंस आपका दिमाग चकरा देगा! देखें अनसीन फोटोज़
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम बड़ी चर्चा में हैं और वो है मॉडल/एक्ट्रेस इशिका बोरा। हाल ही में एक शो में नज़र आईं इशिका बोरा ने लोगों पर अपनी बोल्डनेस की ऐसी छाप छोड़ी कि अब वो जहां-जहां जाती हैं पैपराज़ी उनके पीछे-पीछे जाते हैं। फिर चाहें वो एयरपोर्ट पर हों या पार्टी में। इशिका अपनी बोल्डनेस और रिवीलिंग कपड़ों की वजह से लगातार खबरों में बनी रहती हैं।

मुंबई,अमन यात्रा । इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम बड़ी चर्चा में हैं और वो है मॉडल/एक्ट्रेस इशिका बोरा। हाल ही में एक शो में नज़र आईं इशिका बोरा ने लोगों पर अपनी बोल्डनेस की ऐसी छाप छोड़ी कि अब वो जहां-जहां जाती हैं पैपराज़ी उनके पीछे-पीछे जाते हैं।
फिर चाहें वो एयरपोर्ट पर हों या पार्टी में। इशिका अपनी बोल्डनेस और रिवीलिंग कपड़ों की वजह से लगातार खबरों में बनी रहती हैं।
एक्ट्रेस की एक से बढ़कर एक फोटो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, फिर चाहें उस फोटो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया हो या फिर वो कहीं स्पॉट हुई हों।
कई बार इशिका बोरा को इस बोल्डनेस की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन एक्ट्रेस इन सारी चीज़ों को नज़रअंदाज़ करते हुए अपने फैंस को एंटरटेन रखना जारी रखती हैं।
आज हम आपको दिखाते हैं इशिका बोरा की फोटोज़ जिनमें एक्ट्रेस का अजीबो-गरीब फैशन सेंस नज़र आ रहा।
कई बार इन कपड़ों की वजह से इशिका बोरा ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं।
मर्दों से भरी महफिल में इस एक्ट्रेस ने दिखाए बेहद हॉट मूव्स, नजरें हटाना हुआ मुश्किल!
टीवी एक्ट्रेस/मॉडल इशिका बोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस की सांसें थम सकती हैं.
दुनिया से बेपरवाह होकर इशिका बोरा ऐसे इंजॉय कर रही हैं, जैसे उन्हें कोई देख ही नहीं रहा.
इशिका बोरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक हॉट वीडियो/फोटो शेयर किया है.
इस वीडियो/फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी हुई है और कैमरा सामने आते ही अपने मूव्स दिखाने लग जाती हैं.
एक्ट्रेस के इन कातिलाना मूव्स से वहां बैठा कोई भी शख्स उन पर से नजरें नहीं हटा पा रहा है.
इशिका की ये अदा वाकई दिल लूट लेने वाली है. उनका यह वीडियो हर फैन को खूब पसंद आ रहा है.
मॉडल इशिका का ये बोल्ड कातिलाना अंदाज फैंश को बहुत ही पसंद आता है
बॉडी पेंटिंग इशिका का बेहतरीन पहलू है जिससे फैन्स को लुभाती है
इशिका अपने फैन्स का हर तरीके से ध्यान रखती है और हर बार नया बोल्ड लुक लेकर घायल करती है
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.