विडियोकलाकारमनोरंजन

कभी बैकलेस तो कभी डीप नेक…इशिका बोरा  का ये बोल्ड फैशन सेंस आपका दिमाग चकरा देगा! देखें अनसीन फोटोज़

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम बड़ी चर्चा में हैं और वो है मॉडल/एक्ट्रेस इशिका बोरा। हाल ही में एक शो में नज़र आईं इशिका बोरा ने लोगों पर अपनी बोल्डनेस की ऐसी छाप छोड़ी कि अब वो जहां-जहां जाती हैं पैपराज़ी उनके पीछे-पीछे जाते हैं। फिर चाहें वो एयरपोर्ट पर हों या पार्टी में। इशिका अपनी बोल्डनेस और रिवीलिंग कपड़ों की वजह से लगातार खबरों में बनी रहती हैं।

मुंबई,अमन यात्रा । इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम बड़ी चर्चा में हैं और वो है मॉडल/एक्ट्रेस इशिका बोरा। हाल ही में एक शो में नज़र आईं इशिका बोरा ने लोगों पर अपनी बोल्डनेस की ऐसी छाप छोड़ी कि अब वो जहां-जहां जाती हैं पैपराज़ी उनके पीछे-पीछे जाते हैं।

ishika1

फिर चाहें वो एयरपोर्ट पर हों या पार्टी में। इशिका अपनी बोल्डनेस और रिवीलिंग कपड़ों की वजह से लगातार खबरों में बनी रहती हैं।

ishika2

एक्ट्रेस की एक से बढ़कर एक फोटो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, फिर चाहें उस फोटो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया हो या फिर वो कहीं स्पॉट हुई हों।

ishika3

कई बार इशिका बोरा को इस बोल्डनेस की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन एक्ट्रेस इन सारी चीज़ों को नज़रअंदाज़ करते हुए अपने फैंस को एंटरटेन रखना जारी रखती हैं।

ishika4

आज हम आपको दिखाते हैं इशिका बोरा की फोटोज़ जिनमें एक्ट्रेस का अजीबो-गरीब फैशन सेंस नज़र आ रहा।

ishika5

कई बार इन कपड़ों की वजह से इशिका बोरा ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं।

ishika 13

मर्दों से भरी महफिल में इस एक्ट्रेस ने दिखाए बेहद हॉट मूव्स, नजरें हटाना हुआ मुश्किल!

टीवी एक्ट्रेस/मॉडल इशिका बोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

ishika 6

हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस की सांसें थम सकती हैं.

ishika 7

दुनिया से बेपरवाह होकर इशिका बोरा ऐसे इंजॉय कर रही हैं, जैसे उन्हें कोई देख ही नहीं रहा.

ishika 8

इशिका बोरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक हॉट वीडियो/फोटो  शेयर किया है.

ishika 12

इस वीडियो/फोटो  में एक्ट्रेस ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी हुई है और कैमरा सामने आते ही अपने मूव्स दिखाने लग जाती हैं.

ishika9

एक्ट्रेस के इन कातिलाना मूव्स से वहां बैठा कोई भी शख्स उन पर से नजरें नहीं हटा पा रहा है.

ishika 10

इशिका की ये अदा वाकई दिल लूट लेने वाली है. उनका यह वीडियो हर फैन को खूब पसंद आ रहा है.

ishika 11

मॉडल इशिका का ये बोल्ड कातिलाना अंदाज फैंश को बहुत ही पसंद आता है

ishika 14

बॉडी पेंटिंग इशिका का बेहतरीन पहलू है जिससे फैन्स को लुभाती है

ishika 15

इशिका अपने फैन्स का हर तरीके से ध्यान रखती है और हर बार नया बोल्ड लुक लेकर घायल करती है

ishika 16

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading